दिल्ली के विभागों के लिए केजरीवाल के निर्देशों का हवाला देते हुए अनिल विज ने ट्वीट किया, ' केजरीवाल पहले अपने अस्तित्व को साबित करें. उनके इस कमेंट ने आग में घी का काम किया और केजरीवाल की टीम ने इस पर टिप्पणियां करनी शुरु कर दीं.'
विज ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने हमेशा 'यूज एंड थ्रो' की नीति अपनाई है. पहले उन्होंने लोकपाल बिल की आड़ में लाइमलाइट में आने के लिए अन्ना हजारे का इस्तेमाल किया. आज न सिर्फ वो अन्ना को भूल गए हैं, बल्कि उनके लोकपाल बिल की बातें भी भुला चुके हैं. अब उन्होंने योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसलिए सबसे पहले केजरीवाल को खुद अपना अस्तित्व साबित करना चाहिए.