प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस की ओर से पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी लोगों को विदेशों से फोन कॉल्स किए जाने का मामला सामने आया है. लोगों को फोन कर खालिस्तान के लिए डरा-धमका कर समर्थन करने को कहा जा रहा है. अब हरियाणा पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र और भोंडसी थाने में खालिस्तान के गुरपटवंत सिंह पन्नू और सिख फॉर जस्टिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इसकी पुष्टि की है. अनिल विज ने कहा कि यहां पर काफी फोन कॉल आई थी. दिन में तीन-तीन, चार-चार बार फोन कॉल्स से लोग परेशान हो गए थे. शिकायतें मिलने के बाद एक एफआईआर कुरुक्षेत्र और दूसरी भोंडसी में दर्ज की गई है.
ISI के इशारे पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में आतंक फैलाने की खालिस्तानी साजिश का खुलासा
उन्होंने दावा किया कि ये लोग कुरुक्षेत्र में एकत्रित होने वाले थे. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मामले को केंद्र सरकार के समक्ष भी उठाया जा रहा है. जिन नंबरों से बार-बार फोन कॉल जा रही थी, उनको ब्लॉक करवा दिया गया है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि लोग ना तो खालिस्तान और ना ही इसके पैरोकारों को गंभीरता से लेते हैं.
खालिस्तान के बाद अब सिख फॉर जस्टिस पर बड़े एक्शन की तैयारी में मोदी सरकार
हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा कि लेकिन कुछ शरारती लोग विदेशों में बैठकर इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ शरारती लोग हैं, जो विदेशों में बैठकर इस प्रकार के कार्य कर रहे हैं. विज ने दावा किया कि न तो हरियाणा के लोग, ना ही पंजाब के लोग ऐसे लोगों को गंभीरता से लेते हैं. उन्होंने कहा कि लोग इनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं.