हरियाणा के झज्जर में खाप पंचायत का एक और तुगलकी फरमान जारी हुआ है. झज्जर की खाप पंचायत ने आर्य समाज में शादियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. लव मैरिज के खिलाफत करते हुए इस खाप पंचायत ने आर्य समाज में होने वाली शादियों को दुकानदारी करार दिया.
खाप पंचायत का कहना है कि इस किस्म की शादियों पर रोक लगनी चाहिए जिन्हें समाज नहीं अपनाता है और बाद में ऐसी शादियों पर तनातनी होती है.
हालांकि खाप पंचायतों के फरमानों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त रुख अपना चुका है लेकिन बावजूद इसके खाप पंचायतों के फरमानों का सिलसिला जारी है.