अधिकतर खाप पंचायतें पुरानी मान्यताओं में जकड़ी देखी जा सकती हैं लेकिन इन पंचायतों के बीच एक ग्राम परिषद ऐसी भी है जो न केवल कन्या भ्रूण हत्या और दहेज जैसी मान्यताओं के खिलाफ लड़ रही है बल्कि उसने इसके लिए एक वेबसाइट भी शुरू की है.
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक काजला खाप पंचायत की साइट इंटरकास्ट मैरिज और शराब के दुरुपयोग और कुछ पंचायतों द्वारा जारी कुछ अनूठे कानून जैसे महिलाओं के मोबाइल इस्तेमाल करने पर रोक, जींस पहनने पर रोक और ऑनर किलिंग के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. कजला खाप की वेबसाइट खुलकर इन चीजों का विरोध कर रही है.
वेबसाइट शुरू करने के पीछे राजमल काजल का हाथ है और उनके मुताबिक सभी उम्र के लोग मोबाइल फोन और कंप्यूटर के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में हमने भाईचारे को जगाने के लिए एक वेबसाइट शुरू करने का फैसला किया है. हम इस वेबसाइट में सुझावों को भी जगह देंगे.