scorecardresearch
 

खाप पंचायत की धमकी- SYL नहर पर रोक लगाई तो पंजाब का दिल्ली से संपर्क काट देंगे

हरियाणा राज्य के सर्व खाप पंचायत के समन्वयक टेकराम कंदेला ने चेतावनी दी है कि सुप्रीम कोर्ट के यथास्थिति बनाए रखने के निर्देशों के बावजूद पंजाब सरकार ने नहर पर रोक लगाई तो हम दिल्ली जाने का उसका रास्ता रोक देंगे.

Advertisement
X
खाप पंचायत ने दी पंजाब को चेतावनी
खाप पंचायत ने दी पंजाब को चेतावनी

Advertisement

सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर पंजाब सरकार के खिलाफ हरियाणा की खाप पंचायतें सड़क पर उतर सकती है. हरियाणा की सर्व खाप पंचायत के समन्वयक टेकराम कंदेला ने चेतावनी दी है कि सुप्रीम कोर्ट के यथास्थिति बनाए रखने के निर्देशों के बावजूद पंजाब सरकार ने नहर पर रोक लगाई तो हम दिल्ली जाने का पंजाब का रास्ता रोक देंगे.

सर्वखाप पंचायत ने बैठक कर लिया फैसला
जींद जिले के कंदेला गांव में हुई खाप पंचायतों की बैठक के बाद टेकराम ने कहा कि हम कोई गैर कानूनी कदम नहीं उठाना चाहते, लेकिन पंजाब सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो हमें सड़क पर उतरना होगा. उन्होंने पंजाब सरकार की कोशिशों को हरियाणा की जनता के खिलाफ करार दिया है.

रोक देंगे दिल्ली से पंजाब का संपर्क
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सबसे बड़ी अदालत की लगातार अनदेखी कर रही है. ऐसे हालात में हम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पंजाब का संपर्क काट देंगे. उन्हें हरियाणा होकर दिल्ली पहुंचने नहीं दिया जाएगा. हम उनके रास्तों को रोक देंगे.

Advertisement

नहर को लेकर पंजाब-हरियाणा में तनातनी
सतलुज-यमुना लिंक नहर को लेकर पंजाब और हरियाणा सरकार में तनातनी बढ़ गई है. पंजाब में बीजेपी अकाली दल के साथ सरकार में शामिल है तो हरियाणा में उसकी ही सरकार है. पंजाब सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर नहर के निर्माण के खिलाफ आवाज बुलंद की है. वहीं हरियाणा सरकार ने इसे सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के खिलाफ बताकर निंदा की है.

Advertisement
Advertisement