हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ने के संकेत मिलने लगे हैं. कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही अनिल विज और कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि बीजेपी सरकार पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान कथित जमीन घोटालों की गहन जांच के आदेश देगी.
अभिमन्यु ने कहा कि पिछली हुड्डा सरकार के कथित जमीन घोटालों की जांच होगी, जबकि विज ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उससे कानूनन निपटा जाएगा. नारनौंद से विधायक अभिमन्यु ने चंडीगढ़ में संवाददाताओं से कहा, हम पिछले दस सालों के सभी जमीन घोटालों की गहन जांच के आदेश देंगे. अगर एक इंच जमीन का भी नियमों का उल्लंघन कर अधिग्रहण किया गया है तो जो लोग दोषी पाए जाएंगे उन्हें कड़ा दंड दिया जाएगा, ताकि हरियाणा में भविष्य में कोई ऐसे घोटाले करने की हिम्मत नहीं करे.
अंबाला कैन्ट से पांच बार से विधायक विज ने पिछली कांग्रेस सरकार पर घोटालों और भ्रष्टाचार में कथित रूप से संलिप्त रहने के लिए कड़ा प्रहार किया. विज ने संवाददाताओं से कहा, किसानों से करीब 70 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया और ऊंचे लाभ पर बेचा गया. हम जांच के आदेश देंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा, चाहे वह कोई अधिकारी हो, रॉबर्ट वाड्रा हों या पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा या कोई और उसे बख्शा नहीं जाएगा.
बीजेपी एवं अन्य दलों ने विधानसभा चुनावों के दौरान रॉबर्ट वाड्रा जमीन सौदे को लेकर पिछली हुड्डा सरकार पर जमकर हमले किए थे. हरियाणा में बीजेपी के लिए प्रचार करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कथित जमीन घोटाले को ही मुख्य रूप से मुद्दा बनाया था. बहरहाल विज ने कहा कि नई सरकार की प्राथमिकता कानून व्यवस्था में सुधार लाना है जो पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान कथित रूप से खराब हो गई थी और राज्य का चौतरफा विकास सुनिश्चित करना है. विज ने कहा, हम सुनिश्चित करेंगे कि लोगों की मूलभूत जरूरतें पूरी हों.
- इनपुट भाषा से