scorecardresearch
 

अपहरण, मारपीट और लूट... साइबर सिटी में सनसनीखेज वारदात

गुरुग्राम में अपहरण कर युवक के साथ मारपीट और लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है. सोहना के रिठोज गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 फरवरी की देर रात करीब 9 बजे 5 लोग गाड़ी में सवार होकर उसके ऑफिस आए. वहां मौजूद एक लड़के को गाड़ी में डालकर ले गए.

Advertisement
X
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई अपहरण की वारदात.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई अपहरण की वारदात.

साइबर सिटी गुरुग्राम में अपहरण कर युवक के साथ मारपीट और लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. इसमें कुछ लोगों द्वारा एक युवक को जबरन गाड़ी में बैठाते हुए देखा जा सकता है. मामला देर रात का है. 

Advertisement

दरअसल, सोहना के रिठोज गांव में रहने वाले महेश ने थाना भोंडसी में शिकायत दी है. इसमें उसने कहा, वो कई साल से रिठोज रोड पर अपना बिल्डिंग मैटेरियल का काम कर रहा है. 16 फरवरी की देर रात करीब 9 बजे 5 लोग गाड़ी में सवार होकर उसके ऑफिस आए. ऑफिस में मौजूद मुस्ताक खान नाम के लड़के को गाड़ी में डालकर ले गए.

यह भी पढ़ें: अपहरण के बाद हत्या, "Banda: अपहरण के बाद हत्या, आरोपियों की 72 लाख की संपति पुलिस ने की कुर्क 

ऑफिस में रहने वाला दूसरा लड़का पिंटू सब्जी लेने गया था. वापस आते समय उसने देखा कि मुस्ताक को कई युवक पीट रहे थे. इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया. जब तक पिंटू और अन्य लोग वहां पहुंचते, युवक मुस्ताक का अपहरण कर उसे गाड़ी में डालकर ले गए.

Advertisement

'मारपीट करने के साथ ही लूट लिए 70 हजार रुपये'

इसके बाद पिंटू और अन्य लोग उसको ढूंढने के लिए निकले. रात करीब साढ़े 10 बजे मुस्ताक महेंद्रवाड़ा गांव की प्राइमर लाइन सड़क पर गड्ढे में पड़ा मिला. इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बता दें कि बिल्डिंग मैटेरियल का काम करने वाले महेश के ऑफिस में मुस्ताक और पिंटू काम करते हैं और वहीं रहते हैं. देर रात महेश जब घर जाने लगा तो उसने मुस्ताक को 70 हजार रुपये दिए थे. आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने रुपये भी लूट लिए. इस मामले में एसएचओ महेंद्र का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement