scorecardresearch
 

हरियाणा हिंसा पर किरण बेदी का ट्वीट- CM खट्टर को नसीहत, न्यू इंडिया पर तंज

किरण बेदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि 'न्यू इंडिया' को साहसी प्रोफेशनल्स की जरूरत है, जो बिना डर के कानून का राज स्थापित कर सकें. महत्वपूर्ण पदों पर बैठे व्यक्तियों को प्रशासनिक जानकारी होनी चाहिए.

Advertisement
X
पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी
पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी

Advertisement

पुडुचेरी की राज्यपाल और बीजेपी नेता किरण बेदी का शुक्रवार देर रात किया गया एक ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है. खबरों के मुताबिक हरियाणा में भड़की हिंसा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रवैये को लेकर केंद्र सरकार नाराज है. ऐसे में किरण बेदी का ट्वीट मुख्यमंत्री खट्टर के लिए नसीहत की तरह देखा जा रहा है.

दरअसल किरण बेदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि 'न्यू इंडिया' को साहसी प्रोफेशनल्स की जरूरत है, जो बिना डर के कानून का राज स्थापित कर सकें. महत्वपूर्ण पदों पर बैठे व्यक्तियों को प्रशासनिक जानकारी होनी चाहिए.

किरण बेदी के ट्वीट करते ही आधे घंटे के भीतर 680 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और 158 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है. तमाम लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी.

Advertisement

अखंड बकलोल नाम के एक यूजर ने लिखा कि हमें न्यू इंडिया नहीं चाहिए अगर हम अपने शहर को गुंडों से नहीं बचा पाए.

उमेश गुरनानी ने लिखा -

हालांकि कई लोगों ने किरण बेदी की भी आलोचना की और लिखा कि बाइक पर बैठते वक्त हेलमेट जरूर पहनना चाहिए.

किरण बेदी के ट्वीट को ऐसे समझें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में 2022 तक न्यू इंडिया बनाने की बात दोहराते रहे हैं. उन्होंने अपने मंत्रियों और सहयोगियों को इस दिशा में काम करने के लिए लगातार प्रेरित किया है. ऐसे में किरण बेदी का ट्वीट 'न्यू इंडिया' पर भी एक कटाक्ष के रूप में नजर आता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने से पहले मनोहर लाल खट्टर के पास कोई खास प्रशासनिक अनुभव नहीं था.

हरियाणा हिंसा में 30 की मौत

बता दें कि यौन शोषण के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा और पंजाब में भड़कीं हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दोनों राज्यों की सड़कों पर मिलिट्री मार्च कर रही है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती है. इंटरनेट, रेल और बस सेवाएं ठप है.

Advertisement

मामले में गुरमीत राम रहीम को 28 तारीख को कोर्ट सजा सुनाएगी. तब तक गुरमीत राम रहीम को रोहतक की स्पेशल जेल में रखा गया है.

 

Advertisement
Advertisement