पुडुचेरी की राज्यपाल और बीजेपी नेता किरण बेदी का शुक्रवार देर रात किया गया एक ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है. खबरों के मुताबिक हरियाणा में भड़की हिंसा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रवैये को लेकर केंद्र सरकार नाराज है. ऐसे में किरण बेदी का ट्वीट मुख्यमंत्री खट्टर के लिए नसीहत की तरह देखा जा रहा है.
दरअसल किरण बेदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि 'न्यू इंडिया' को साहसी प्रोफेशनल्स की जरूरत है, जो बिना डर के कानून का राज स्थापित कर सकें. महत्वपूर्ण पदों पर बैठे व्यक्तियों को प्रशासनिक जानकारी होनी चाहिए.
'New India' requires courageous professionals who uphold Rule of Law without fear/favour.
Persons in key positions who know administration.
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) August 25, 2017
किरण बेदी के ट्वीट करते ही आधे घंटे के भीतर 680 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और 158 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है. तमाम लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी.
अखंड बकलोल नाम के एक यूजर ने लिखा कि हमें न्यू इंडिया नहीं चाहिए अगर हम अपने शहर को गुंडों से नहीं बचा पाए.
We don't want new India if we could not save our cities from goons.😑😑😑😑😑😑
— Akhand Baklol. (@GTAwalasignal) August 25, 2017
उमेश गुरनानी ने लिखा -
COURAGE IS A KEY OF A PERSON ON POST. JAI HIND.
— UMESH GURNANI (@umesh65) August 25, 2017
हालांकि कई लोगों ने किरण बेदी की भी आलोचना की और लिखा कि बाइक पर बैठते वक्त हेलमेट जरूर पहनना चाहिए.
Bilkul. Aapki tarah. Parson hi dekha bina helmet k scooter ride pe niklay thay aap
— An Advocate (@AnAdvocate1) August 25, 2017
किरण बेदी के ट्वीट को ऐसे समझें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में 2022 तक न्यू इंडिया बनाने की बात दोहराते रहे हैं. उन्होंने अपने मंत्रियों और सहयोगियों को इस दिशा में काम करने के लिए लगातार प्रेरित किया है. ऐसे में किरण बेदी का ट्वीट 'न्यू इंडिया' पर भी एक कटाक्ष के रूप में नजर आता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने से पहले मनोहर लाल खट्टर के पास कोई खास प्रशासनिक अनुभव नहीं था.
हरियाणा हिंसा में 30 की मौत
बता दें कि यौन शोषण के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा और पंजाब में भड़कीं हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दोनों राज्यों की सड़कों पर मिलिट्री मार्च कर रही है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती है. इंटरनेट, रेल और बस सेवाएं ठप है.
मामले में गुरमीत राम रहीम को 28 तारीख को कोर्ट सजा सुनाएगी. तब तक गुरमीत राम रहीम को रोहतक की स्पेशल जेल में रखा गया है.