scorecardresearch
 

हरियाणा: किरण और श्रुति चौधरी ने थामा BJP का दामन, एक दिन पहले ही छोड़ी थी कांग्रेस

किरण और श्रुति चौधरी ने कांग्रेस छोड़ते समय दोनों ने पार्टी की राज्य इकाई को 'निजी जागीर' के तौर पर चलाए जाने का आरोप लगाया था. दोनों ही नेत्रियों ने अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.

Advertisement
X
Shruti Chaudhary and Kiran Chaudhary
Shruti Chaudhary and Kiran Chaudhary

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का साथ छोड़ने वालीं एमएलए किरण चौधरी और उनकी पूर्व सांसद बेटी श्रुति चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. दोनों ने एक दिन पहले (मंगलवार) ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. किरण और श्रुति ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ली है.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस छोड़ते समय दोनों ने पार्टी की राज्य इकाई को 'निजी जागीर' के तौर पर चलाए जाने का आरोप लगाया था. उनका इशारा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ था. बता दें कि किरण चौधरी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू हैं. वह भिवानी जिले के तोशाम से मौजूदा विधायक हैं.

इन्होंने दिलाई पार्टी की सदस्यता

इस्तीफा देने से पहले तक श्रुति चौधरी कांग्रेस की हरियाणा इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष थीं. दोनों नेत्रियों ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और दूसरे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली.

हुड्डा से लेकर बृजेंद्र सिंह ने दिया बयान

किरण और श्रुति चौधरी के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है. इस घटनाक्रम के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से लेकर पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह तक का बयान आ चुका है.

Advertisement

'बढ़ रही BJP की लोकप्रियता'

बुधवार को बीजेपी दफ्तर पहुंची श्रुति चौधरी ने कहा कि आज यहां लहर उठी है. ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी की नीतियों की वजह से राज्य और देश को आगे ले जाया जा रहा है. लोग प्रधानमंत्री मोदी को बार-बार अपना नेता चुन रहे हैं. ये इस बात का प्रमाण है कि बीजेपी की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. हम सब यहां बीजेपी को मजबूत करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. 

पार्टी हाईकमान से नाराजगी

बता दें कि हरियाणा में इसी साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में लगे हैं. राज्य में अभी बीजेपी की सरकार है और नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हैं. चुनाव से ठीक पहले किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी को बड़ा नुकसान माना जा रहा है. मां-बेटी लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण से पार्टी हाईकमान से नाराज चल रहीं थीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement