scorecardresearch
 

कभी खट्टर सरकार में राज्य मंत्री थे CM नायब सिंह, जानिए कौन हैं वो पांच चेहरे जिन्हें हरियाणा कैबिनेट में मिली जगह

हरियाणा में नायब सिंह सैनी ने नए मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है. उनके साथ पांच विधायक भी मंत्री बने हैं. सीएम नायब सिंह सैनी ओबीसी वर्ग से हैं। यानी हरियाणा को एक बार फिर गैर जाट मुख्यमंत्री मिला है.

Advertisement
X
हरियाण सरकार की नई कैबिनेट, साथ में पूर्व सीएम खट्टर भी हैं.
हरियाण सरकार की नई कैबिनेट, साथ में पूर्व सीएम खट्टर भी हैं.

हरियाणा की राजनीति में मंगलवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां चंद घंटों के भीतर सरकार बदल गई और बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सैनी को मुख्यमंत्री बना दिया. नायाब सैनी ने जहां मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो वहीं उनके साथ पांच विधायक भी मंत्री बने.कंवपर पाल सिंह गुज्जर,जय प्रकाश दलाल, मूलचंद शर्मा, डॉ. बनवारी लाल फिर से मंत्री बने हैं.  

Advertisement

सीएम नायब सिंह सैनी की बात करें तो वह कुरूक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद भी हैं. इससे पहले वो साल 2014 में नारायणगढ़ विधानसभा से विधायक चुने गए थे. साल 2016 में नायब सिंह हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री भी रहे हैं. 2014 में नायब सिंह ने अंबाला जिले की नारायणगढ़ सीट से 24 हजार से ज्यादा वोटों के साथ चुनाव जीता था.

साल 2019 में नायाब सिंह कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा सांसद के तौर पर संसद पहुंचे थे. इस चुनाव में उन्हें 6 लाख 88 हजार 629 वोट मिले थे. अक्टूबर 2023 में नायब सिंह को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. अपने राजनीतिक करियर में अब वे हरियाणा के सीएम पद तक पहुंच रहे हैं. तो आइए नायब सिंह सैनी के मंत्रिमंडल पर  एक नजर डालते हैं-

यह भी पढ़ें: खट्टर का इस्तीफा, अनिल विज की नाराजगी, नायब सैनी को ताज... 5 घंटे में हरियाणा में पलट गया सियासी गेम!

Advertisement

कंवरपाल सिंह गुर्जर : विधायक कंवरपाल सिंह हरियाणा के यमुनानगर जिले के रहने वाले है और जगधारी से विधायक हैं. वह इससे पहले भी हरियाणा की खट्टर सरकार में शिक्षा मंत्री और वन मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा वह हरियाणा विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं.वह राम जन्मभूमि आंदोलन में भी हिस्सा ले चुके हैं और तीन बार बीजेपी के महासचिव भी रहे हैं.

मूलचंद शर्मा: हरियाणा के बल्लभगढ़ से बीजेपी विधायक मूलचंद शर्मा खट्टर सरकार में परिवहन और खनन मंत्री रहे हैं.आज उन्होंने फिर से मंत्री पद की शपथ ली है. वह लगातार अपनी सीट से दूसरी बार विधायक बने थे.

रंजीत सिंह चौटाला: रणजीत सिंह हरियाणा सरकार में पहले भी मंत्री रहे हैं. वह खट्टर सरकार में ऊर्जा और बिजली मंत्री रहे हैं. रनिया सीट से वह निर्दलीय विधायक हैं. 2019 में उन्होंने अपने पोते दुष्यंत चौटाला के साथ खट्टर सरकार में शामिल हुए थे.  रणजीत सिंह पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के पुत्र और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के भाई हैं.

जय प्रकाश दलाल: जय प्रकाश दलाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली है जो लोहारू सीट से विधायक हैं. 2014 में बीजेपी में शामिल होने वाले दलाल पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष, बीजेपी किसान सेल के प्रभारी, जींद जिला प्रभारी जैसे कई पदों पर रह चुके हैं. वह हरियाणा सरकार में कृषि और किसान कल्याण, पशुपालन और डेयरी मत्स्य पालन, कानून और विधायी कैबिनेट मंत्री रहे हैं.

Advertisement

डॉ. बनबारी लाल: डॉ. बनवारी लाल ने एक बार फिर मंत्री पद की शपथ ली है. हरियाणा के बावल से विधायक है. सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल जोकि हरियाणा सरकार मे अनुसूचित वर्ग के मुख्य चेहरा है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा बीजेपी की बदली कमान... बदला कप्तान, नायब सैनी होंगे सूबे के नए मुख्यमंत्री

Live TV

Advertisement
Advertisement