scorecardresearch
 

गुरुग्राम बाइकर की मौत: आरोपी कार चालक ने ऑनलाइन राजनीतिक अभियान चलाया, नेताओं से संबंध

हरियाणा के गुरुग्राम में सड़क के गलत साइड पर चल रही कार से टकराने के बाद 23 वर्षीय बाइकर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस द्वारा ढिलाई बरतने की खबरों के बाद, सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर काफी चर्चा हो रही है, जिसमें कई लोगों ने आरोप लगाया है कि कार चालक के कथित राजनीतिक प्रभाव के कारण मामले को दबाया जा रहा है.

Advertisement
X
गुरुग्राम बाइक दुर्घटना का वायरल वीडियो
गुरुग्राम बाइक दुर्घटना का वायरल वीडियो

हरियाणा के गुरुग्राम में सड़क के गलत साइड पर चल रही कार से टकराने के बाद 23 वर्षीय बाइकर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस द्वारा ढिलाई बरतने की खबरों के बाद, सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर काफी चर्चा हो रही है, जिसमें कई लोगों ने आरोप लगाया है कि कार चालक के कथित राजनीतिक प्रभाव के कारण मामले को दबाया जा रहा है. कार चालक की सोशल मीडिया गतिविधियों की समीक्षा से पता चलता है कि विवाद के केंद्र में रहने वाले कुलदीप ठाकुर गुरुग्राम के पास दिल्ली के घिटोरनी में एक पीआर, विज्ञापन और राजनीतिक संचार एजेंसी चलाता है.

Advertisement

भाजपा उम्मीदवार का लगा था स्टीकर
जिस कार को वह चला रहा था, वह महिंद्रा XUV 3OO थी, जिस पर पलवल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम का स्टिकर लगा था. उसने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला की तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जो कथित तौर पर उसके ऑफिस ऑल एक्सिस मीडिया में आए थे.

बताया जा रहा है कि ‘ऑल एक्सिस मीडिया’ का 208,000 से ज्यादा फ़ॉलोअर हैं. इसने भाजपा सपोर्ट वाले फ़ेसबुक पेज ‘एक विचार भाजपा सरकार’ को मैनेज किया है. वहीं उसके बिजनेस पार्टनर से जुड़ी एक दूसरी फार्म ने हरियाणा में भाजपा विरोधी अभियान चलाया. ‘बात तो ठीक है’ पेज ने पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और उनकी जननायक जनता पार्टी (JJP) का प्रचार किया है. इस पेज को ‘ऑल एक्सिस मीडिया टेक’ द्वारा मैनेज किया जाता है, जिसमें ‘ऑल एक्सिस मीडिया’ के सह-संस्थापक अमित आनंद को इसके संस्थापक के रूप में बताया गया है. दोनों कंपनियों का दक्षिण पश्चिम दिल्ली के घिटोरनी में एक ही पता है.

Advertisement

मेटा की विज्ञापन लाइब्रेरी रिपोर्ट के अनुसार, ‘ऑल एक्सिस मीडिया’ ने ‘एक विचार भाजपा सरकार’ पर पोस्ट के लिए पेड प्रमोशन पर 36,229 रुपए खर्च किए हैं, जो अक्सर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाता है.

‘ऑल एक्सिस मीडिया टेक’ ने फेसबुक पेज ‘पेन ऑफ पलवल’ पर विज्ञापनों के लिए भी पेमेंट किया है. यह वह विधानसभा क्षेत्र है जहां से गौरव गौतम चुनाव लड़ रहे हैं. इस पेज पर निर्वाचन क्षेत्र को प्रभावित करने वाले मुद्दों को उजागर करने, मौजूदा कांग्रेस विधायक की आलोचना करने और बदलाव की मांग करने की कोशिश की गई.

गौरतलब है कि यह दुर्घटना 15 सितंबर की सुबह हुई जब कुलदीप ठाकुर गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था और उसने स्पोर्टबाइक चला रहे पीड़ित को टक्कर मार दी. उसी दिन उसे जमानत मिल गई और तब से वह गुमनाम हो गया है और उसने लिंक्डइन और इंस्टाग्राम पर अपने प्रोफाइल को बंद कर दिया है.

यह पहली बार नहीं था जब आरोपी को गलत दिशा में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था. ‘इंडिया टुडे’ द्वारा एक्सेस किए गए आधिकारिक दस्तावेजों में ट्रैफ़िक उल्लंघन की पिछली घटनाएं दिखाई गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप गलत दिशा में गाड़ी चलाने और गलत दिशा में पार्किंग करने के लिए चालान काटे गए थे.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 106 (लापरवाही से मौत), 281 (तेज गति से गाड़ी चलाना), 324(4) (20,000 रुपये से अधिक की क्षति पहुंचाने वाली शरारत) और 166 (मोटर वाहन दुर्घटना के बाद मुआवजा) के तहत एफआईआर दर्ज की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement