हरियाणा के कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में स्वामी हरि ओमदास द्वारा आयोजित 1000 कुंडीय यज्ञ में शनिवार सुबह बवाल मच गया. यज्ञ के वेद पाठियों ने सड़ा-गला खाना देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी और पत्थरबाजी की नौबत आ गई. आरोप है कि कहासुनी के दौरान यज्ञ सम्राट स्वामी हरिओम दास के अंगरक्षकों ने गोली चला दी, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई. अब इस मामले में पुलिस का भी पक्ष सामने आ गया है.
कुरुक्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनप्रीत सिंह सुदन ने कहा, "सुबह 9:30 बजे के करीब यहां दो पक्षों के बीच में कहासुनी हो गया था. कहासुनी होने के बाद वो लोग आपस में पत्थर मारने लगे और उसी रोश में गुस्से में एक व्यक्ति ने दो राउंड फायर कर दिया. इस गोलीबारी में एक आदमी घायल हो गया. उसके दाएं पैर में गोली लगी. वो अभी खतरे से बाहर है और एक के सिर पर पत्थर लगा है. वो भी खतरे से बाहर है. स्थिती पुलिस के कंट्रोल में है, दोनों पक्षों से बात हो गई है और जल्दी हम अभी F.I.R. दर्ज करने के प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं. जिन व्यक्तियों ने फायरिंग की थी उनके पीछे हमारी टीम्स लगी हुई है."
यह भी पढ़ें: हरियाणा: कुरुक्षेत्र में महायज्ञ के दौरान बवाल, पत्थरबाजी और फायरिंग... 3 लोग जख्मी, एक की हालत गंभीर
केशव पार्क में फायरिंग किसने की?
पुलिस ने साफ किया है कि अभी मामले की जांच जारी है. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि स्वामी हरिओम दास के अंगरक्षकों ने गोली चलाई है या नहीं. साथ ही पुलिस ने आश्वासन दिया है कि गोली चलाने वाले को जल्द पकड़ा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि धार्मिक आयोजन में शांति बनाए रखें. किसी भी तरह का उपद्रव का मामला आता है तो पुलिस के संज्ञान में लाएं. पुलिस अधीक्षक मनप्रीत सिंह सुदन ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाई रखी है.