कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी राजस्थान की रिवॉल्वर रानी उर्फ मैडम माया अनुराधा चौधरी के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहा है. इसे लेकर दोनों परिवारों में जश्न का माहौल है. आजतक से खास बातचीत में अनुराधा चौधरी ने कहा है कि वो अपने हाथ में संदीप के नाम की मेहंदी लगाकर बेहद खुश हैं. जैसे हर घर में शादी की तैयारी होती है, उसी तरह हम भी तैयारी कर रहे हैं.
12 मार्च को होगी अनुराधा और संदीप की शादी
अनुराधा चौधरी ने बताया कि संदीप के चाचा के देहांत की वजह से कुछ रस्में नहीं हो सकी 10 मार्च को तेरहवीं है. उसके बाद 11 मार्च को मेहंदी का कार्यक्रम रखा गया है. शादी के लिए द्वारका कोर्ट ने संदीप उर्फ काला जठेड़ी को 6 घंटे की कस्टडी पैरोल मिली है. अनुराधा ने कहा कि 12 को दिल्ली के एक गार्डन में हम शादी करने जा रहे हैं तो 14 को ग्रह प्रवेश का कार्यक्रम रखा गया है. गांव में नहीं कहीं दूसरी जगह पर ग्रह प्रवेश होगा.
रिवॉल्वर रानी उर्फ मैडम माया अनुराधा चौधरी ने बताया कि अपनी शादी से बेहद खुश हैं. साथ ही उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि उनकी शादी के वैन्यू को बताया न जाए. ऐसा करने से उनके परिवार की सुरक्षा पर असर पढ़ सकता है. ये एक बेहद ही निजी कार्यक्रम है, एक शादी कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो पूरी तरह से फेक है.
पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं
जानकारी के मुताबिक काला जठेड़ी और अनुराधा की शादी और फिर 13 मार्च को हरियाणा के जठेड़ी गांव में गृह प्रवेश की रस्म के लिए तीनों राज्यों की पुलिस ने अपनी बेस्ट टीम को मैदान में उतारने का फैसला किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, SWAT और द्वारका पुलिस स्टेशन के स्पेशलिस्ट पुलिसवालों की एक खास टीम बनाई गई है.