scorecardresearch
 

किसानों के मुद्दे पर बोले CM खट्टर और चौटाला, आंदोलन भटक गया-SDM जोश में थे!

हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वह किसानों से कभी भी बात करने को तैयार हैं लेकिन किसानों द्वारा कानून को हाथ में लेना गलत है.

Advertisement
X
सीएम मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
सीएम मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करनाल लाठीचार्ज, किसान आंदोलन पर बोले सीएम-डिप्टी सीएम
  • सीएम खट्टर और चौटाला ने SDM आयुष सिन्हा पर भी बात की

हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर सीएम मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान आया है. दोनों ने कहा कि आंदोलन अपने रास्ते से भटक गया और अब अराजकता की तरफ जाता दिख रहा है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि पंजाब-यूपी के लोग हरियाणा आकर माहौल खराब कर रहे हैं. 'सिर फोड़ देना' वाले वायरल बयान पर बात करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि SDM के शब्दों का चयन गलत था और इसपर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

बता दें कि सीएम खट्टर का विरोध करने पर करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज हुआ था. करनाल के घरौंडा के टोल पर किसानों ने मुख्यमंत्री खट्टर के एक कार्यक्रम के विरोध में प्रदर्शन किया था, जिसमें पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. इस लाठीचार्ज में कई किसानों को काफी चोटें भी आईं.

हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आजतक से कहा कि वह किसानों से कभी भी बात करने को तैयार हैं लेकिन किसानों द्वारा कानून को हाथ में लेना गलत है. उन्होंने कहा कि सरकारी काम में बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हरियाणा सीएम ने आगे कहा, 'तीन कानूनों को रद्द करने की बात ठीक नहीं है. किसान जो बदलाव चाहते हैं, उनपर बात करें.'

SDM आयुष सिन्हा पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनकी भाषा ठीक नहीं थी. वह बोले, 'कानून व्यवस्था बनाए रखना सब का अधिकार है. उन्होंने (SDM) भी यही कहा था कि कोई भी कानून को तोड़ेगा तो सख्ती से निपटा जाएगा. लेकिन फिर भी चीफ सेक्रेटरी इस मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के बाद जो भी चीजें सामने आएंगी, उसके हिसाब से आगे कार्रवाई होगी.'

Advertisement

यह भी पढ़ें - हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज से भड़की कांग्रेस, बोली- खट्टर सरकार ने दिला दी जनरल डायर की याद

किसानों के 6 तारीख के अल्टीमेटम पर खट्टर ने कहा कि प्रदर्शन करने से किसी को एतराज नहीं है, लेकिन कानून किसी को भी हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. किसान की मौत के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा, 'जिस किसान की मौत हुई है वह प्रदर्शन के दौरान नहीं हुई. वह घर पर गए रात को आराम से खाना पीना किया और सुबह मृत मिले.'

दुष्यंत चौटाला बोले - MSP हटी तो दे दूंगा इस्तीफा

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आजतक से बातचीत में कहा है कि जिस दिन MSP, मंडियां खत्म होंगी उस दिन इस्तीफा दे दूंगा. वह बोले कि तीनों कानूनों में कुछ बदलाव की जरूरत है, जिसके लिए सरकार चर्चा को तैयार है लेकिन अब किसान संगठन चर्चा में नहीं आते.

चौटाला बोले कि आंदोलन जिस ट्रैक पर था, उससे भटक गया है. अब अराजकता की स्थिति है. मंत्रियों, डिप्टी स्पीकर की गाड़ियों पर हमले हो रहे हैं. SDM आयुष सिन्हा के सवाल पर चौटाला ने कहा कि उनकी नई-नई नौकरी (3 साल) है हो सकता है जोश-जोश में, पुलिस बल का उत्साह बढ़ाने के लिए ऐसी बात कही हो क्योंकि जहां उनकी ड्यूटी थी वहां कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ. चौटाला ने आगे कहा कि 9 महीने में हरियाणा सरकार ने कोशिश की है कि बल का प्रयोग ना हो, लेकिन यूपी-पंजाब के लोग आकर माहौल खराब कर रहे हैं.

Advertisement

किसानों  पर लाठीचार्ज गलत था - चौधरी वीरेंद्र सिंह

मनोहर लाल खट्टर के बयान पर किसान नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा कि करनाल में लाठीचार्ज गलत था क्योंकि किसान तब शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अधिकारी सिर्फ आदेशों का पालन करते हैं, ऐसे में लाठीचार्ज का आदेश किसने दिया इसकी जांच होनी चाहिए. SDM द्वारा अपने बयान पर माफी मांगने पर सिंह ने कहा कि इसका मतलब है कि SDM ने माना है कि उन्होंने गलती की थी, इसलिए उनपर एक्शन हो. सिंह ने कहा कि खट्टर को ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए, जिससे आंदोलन और भड़क जाए.

Advertisement
Advertisement