हरियाणा के सोनीपत में कानून की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रही पीड़िता ने शनिवार को फाइनल ईयर के तीन लड़कों- हार्दिक सीकरी, करन छाबड़ा और विकास गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
तीनों आरोपियों को पीड़िता पहले से जानती थी. ब्वॉयफ्रेंड हार्दिक सीकरी से उसकी मुलाकात नवंबर 2014 में हुई. फिर हार्दिक ने ही उसकी मुलाकात बाकी दोनों लड़कों से करवाई. सोनीपत के एसपी ने बताया कि तीनों ने मिलकर कई बार कॉलेज कैंपस में रेप किया. इनमें से एक शख्स ने उसकी तस्वीर खींच ली और तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी. हार्दिक सीकरी को कॉलेज से रस्टिकेट कर दिया गया है. वहीं बाकी दो आरोपी सस्पेंड कर दिए गए हैं.
पीड़िता के मुताबिक जब भी उसके साथ दुष्कर्म हुआ रात 10 बजे के बाद हुआ. घटना के बाद हॉस्टल प्रशासन ने 10 बजे के बाद छात्रों के बाहर जाने पर रोक लगा दी है.
क्या इस गैंगरेप मामले में कॉलेज प्रशासन की कार्रवाई संतोषजनक है?