scorecardresearch
 

30 घंटे बाद पकड़ा गया मानेसर के मारुति प्लांट में घुसा तेंदुआ

गुरुग्राम के मानेसर स्थित मारुति के प्लांट में घुसे तेंदुए को फोरेस्ट अधिकारियों ने 30 से अधिक घंटे बाद पकड़ लिया है.

Advertisement
X
वन अधिकारियों ने पकड़ा तेंदुआ
वन अधिकारियों ने पकड़ा तेंदुआ

Advertisement

गुरुग्राम के मानेसर स्थित मारुति के प्लांट में घुसे तेंदुए को फोरेस्ट अधिकारियों ने 30 से अधिक घंटे बाद पकड़ लिया है.

बता दें कि गुरुवार सुबह 4 बजे मारुति के प्लांट में तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया था. बताया गया था कि तेंदुआ प्लांट से सटे जंगल से होता हुआ इंजन डिपार्टमेंट में दाखिल हो गया था. इसके चलते प्लांट में काम बंद कर दिया गया था.

तेंदुआ घुसने की खबर मिलने के बाद प्लांट की मॉर्निंग शिफ्ट शुरू नहीं हो पाई थी. सीसीटीवी में देखकर यह पता लगाया जा रहा था कि तेंदुआ कहां छिपा है.

मौके पर वन विभाग और पुलिस बल एहतियात के तौर पर लोगों को प्लांट से दूर रहने के लिए कहा था. बता दें कि मानेसर के पास जंगल होने के कारण अक्सर इस इलाके में तेंदुआ घुस आता है. इसके पहले भी रिहायशी इलाकों में तेंदुआ नज़र आ चुका है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement