scorecardresearch
 

लव मैरिज के लिए लवर बना लुटेरा, फिर एक चालाकी ने हनीमून से पहले पहुंचा दिया हवालात

हरियाणा पुलिस ने एक लूटकांड का पर्दाफाश किया है. इसके खुलासे से लोग हैरान हैं. सभी की जुबां पर एक ही सवाल है, आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है. इसकी वजह ये है कि इस वारदात के पीछे का मकसद अन्य वारदातों से कुछ अलग था. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

हरियाणा के भिवानी में CIA-2 पुलिस ने लूट की एक अजीबोगरीब वारदात का खुलासा किया है. इस घटना को एक शख्स ने लव मैरिज का खर्च उठाने के लिए अपने साथियों के साथ अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वो हनीमून पर जाना चाहता था. हालांकि, वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुआ और पहले ही पकड़ा गया.

Advertisement

दरअसल, आनंद नाम के लड़के ने लव मैरिज करने के लिए अपने साथियों के साथ 21 अक्टूबर की देर शाम भिवानी के सिवानी कस्बे में एक लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसके गिरोह में पांच लोग थे, जिन्होंने धारदार हथियारों से CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालक कुलदीप से मारपीट की.

वारदात को अंजाम देने के 4 दिन बाद लव मैरिज की

इसके बाद एक लाख 60 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. वारदात को अंजाम देने के 4 दिन बाद आनंद ने पास गांव की एक लड़की से लव मैरिज की. लुटेरे की हिम्मत देखिए, लूट की वारदात को अंजाम देने वाला लव मैरिज करके पुलिस के पास प्रोटेक्शन लेने पहुंच गया.

आनंद के साथी राहुल, कुलदीप, पवन उर्फ खबरी अरेस्ट

इस मामले में भिवानी एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि जांच करते हुए CIA-2 पुलिस ने सिवानी कस्बा निवासी आनंद, सिवानी के पास के गांव बड़वा निवासी राहुल, कुलदीप और हिसार जिले के गांव रावत खेड़ा निवासी पवन उर्फ खबरी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पुलिस

एसपी ने आगे बताया कि पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. आरोपी आनंद और राहुल पर मारपीट, धमकी देने व स्नेचिंग के पहले से कई मामले दर्ज हैं. लूट की इस वारदात को सुलझाना भिवानी CIA-2 पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है.

भिवानी से जगबीर घनघस की रिपोर्ट.
Live TV

Advertisement
Advertisement