हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे के बाद प्रशासन ने 1260 स्कूल बसों की जांच की है. इसमें से 406 स्कूल बसों का चालान काटा गया और तीन बसें जब्त की गईं. स्कूल बसों की चेकिंग का काम रविवार को भी जारी रहा. बच्चों को सुरक्षित स्कूल वाहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला में पांच स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया.
इस अभियान के तहत रविवार को गुरुग्राम में आरटीओ, यातायात पुलिस, हरियाणा रोडवेज और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम ने लघु सचिवालय के सामने की पार्किंग, लेजर वैली ग्राउंड, ताऊ देवीलाल स्टेडियम की पार्किंग, पटौदी में एचएसवीपी सेक्टर-1 और सोहना के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्कूल बसों की जांच की.
'1260 स्कूल बसों की जांच, 406 स्कूल बसों का चालान'
लघु सचिवालय की पार्किंग में 55 स्कूलों की 635 बसों की जांच की गई. इनमें 131 बसों में खामियां मिलने पर आरटीओ और पुलिस विभाग द्वारा उनका चालान किया गया. दो बसों को जब्त कर लिया गया. इसी प्रकार लेजर वैली ग्राउंड में 30 स्कूलों की 270 बसों की जांच कर 49 बसों का चालान किया गया.
इनमें से एक को जब्त कर लिया गया. गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 8 स्कूलों की 57 बसों की जांच की गई. इसमें 36 बसों का चालान किया गया. इसी प्रकार सोहना में 18 स्कूलों की 114 बसों की जांच कर 92 बसों का चालान किया गया. वहीं, पटौदी में 32 स्कूलों की 184 बसों की जांच कर 98 बसों का चालान किया गया.
'सरकार के मुख्य सचिव ने जारी की दिशा-निर्देश'
हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव ने दिशा-निर्देश जारी कर कहा कि स्कूली विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए एक भी खराब बस को चलने नहीं दिया जाएगा.स्कूल बसों की जांच का कार्य प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा, फर्स्ट एड बॉक्स, जीपीएस सिस्टम, प्रशिक्षित चालक, परिचालक आदि सभी मानकों पर खरा उतरने वाली स्कूल बसों को जिला की सड़कों पर चलने की इजाजत दी जाएगी.