हरियाणा के महेंद्रगढ़ से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने ट्रक ड्राइवर के साथ सांठ-गांठ कर पत्नी की हत्या करवाई. इसके बाद पुलिस के पास पहुंचा और एक्सीडेंट की शिकायत की. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच की तो हैरान कर देने वाला खुलासा. पुलिस ने हत्यारोपी पति को अरेस्ट कर लिया है.
इस मामले में सदर थाना प्रभारी श्योताज सिंह ने बताया कि आदलपुर निवासी अजय ने 9 अगस्त को थाना सदर महेंद्रगढ़ में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने कहा था कि 8 अगस्त को रात 8 बजे उसकी पत्नी अनिता और बेटी स्कूटी से खालड़ा मंदिर से वापस लौट रही थी. वो अलग मोटरसाइकिल पर था.
जांच में पता चला कि पति ने रची थी ये साजिश
आरोपी ने आगे बताया, जब वो गांव पाली की नहर के पास पहुंचे तो पीछे से अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई और बेटी को भी चोटें आईं. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. जांच में पता चला कि अजय ने ही अपनी पत्नी को मारने की साजिश रची थी.
रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस
वो पिछले 2–3 महीने से पत्नी की हत्या कराने के लिए ट्रक चालक के संपर्क में था. उससे दोस्ती भी हो गई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसने घरेलू विवाद को लेकर साजिश रची थी. पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी को अरेस्ट कर न्यायालय में पेश किया. यहां से रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है.