महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर सरकार बनाने जा रही है. जबकि, कांग्रेस और महाराष्ट्र में उसकी सहयोगी एनसीपी को फिर से विपक्ष में बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. जीत, हार, अच्छे और खराब प्रदर्शन से इतर इन दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों में कई ऐसे सियासी संदेश छिपे हैं, जिनका असर भविष्य की राजनीति पर भी देखने को मिल सकता है.
1.मोदी ब्रांड पर असर नहीं
महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुतबे पर कोई असर नहीं पड़ने जा रहा है. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के चेहरे के सहारे मैदान में उतरी थी और पीएम मोदी ने इन दोनों राज्यों में दूसरे प्रदेशों की तुलना में बहुत कम रैलियां की. ऐसे में बीजेपी की सीटों के घटने से मोदी ब्रांड पर असर नहीं पड़ने जा रहा है, क्योंकि मोदी के नाम पर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में यहां बेहतर प्रदर्शन किया था.
2. स्थानीय सरकारों से लोग खफा
महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से संकेत साफ है कि बीजेपी के राज्य सरकार के कामकाज से लोग खुश नहीं है. विपक्ष ने जिस तरह स्थानीय मुद्दों को उठाया, जिससे बीजेपी को दोनों राज्यों में नुकसान उठाना पड़ा है. जबकि, महज पांच महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में इन दोनों राज्यों में बीजेपी ने रिकॉर्ड सीटें जीती थीं.
3. जमीन पर बीजेपी का ओवर कॉन्फिडेंस
हरियाणा-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पस्त विपक्ष को देखकर बीजेपी यह मान बैठी थी कि जीत उसकी तय है. बीजेपी के इसी ओवर कॉन्फिडेंस के चलते पार्टी के कई दिग्गज नेता जमीन पर उतरकर अपना दम खम नहीं दिखा सके. इतना ही नहीं जो भी सर्वे आ रहे थे उसमें भी बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने की संभावना जतायी जा रही थी. बीजेपी के राष्ट्रीय नेता भी विधानसभा चुनाव प्रचार में बहुत कम नजर आए. ऐसे में बीजेपी का ओवर कॉन्फिडेंस के चलते उसकी सीटें घट गई.
4. अप्रासंगिक नहीं हुए क्षत्रप
महराष्ट्र में शरद पवार की एनसीपी की सीटें 40 से बढ़कर 54 हो गई हैं और शिवसेना भी 56 सीटें जीतने में कामयाब रही है. ऐसे ही हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस को 15 से 31 सीटों पर पहुंचा दिया है और 11 महीने पहले बनी जेजेपी भी 10 सीटें जीतने में कामयाब रही है. ऐसे में इस चुनाव नतीजे से साफ है कि मौजूदा राजनीति में क्षेत्रीय दलों और छत्रपों की सियासत अभी खत्म नहीं हुई है.
5. चंद्रयान, 370, पाकिस्तान हुए बेसर
महाराष्ट्र-हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी जम्मू-कश्मीर से 370 को हटाने, एनआरसी, चंद्रयान-2 और पाकिस्तान के मुद्दे को उठा रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के तमाम नेता इन्हीं मुद्दों का अपने भाषणों में जिक्र कर रहे थे. ऐसे में बीजेपी की दोनों राज्यों की सीटों की संख्या घटने से साफ है कि इस चुनाव में ये मुद्दे बेसर रहे हैं. इन्हें लेकर बीजेपी लोगों का दिल नहीं जीत सकी है.
6. विपक्ष पर नकेल पड़ी भारी
विधानसभा चुनाव के नतीजों से माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित उनके भतीजे अजीत पवार पर ईडी की कार्रवाई और हरियाणा में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सीबीआई की नकेल कसना बीजेपी के लिए महंगा साबित हुआ है. पवार ने अपने ऊपर कार्रवाई को मराठा अस्मिता से जोड़ दिया तो हुड्डा ने जाट समुदाय की राजनीति को हरियाणा से खत्म करने की साजिश बताकर सहानुभूति बटोरने में सफल रहे. इसका असर चुनावी नतीजों पर साफ देखा जा सकता है.
7. बिखरा विपक्ष
महाराष्ट्र में भले ही कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर चुनावी मैदान में उतरी हो, लेकिन प्रकाश अंबेडकर और असदुद्दीन ओवैसी सहित तमाम क्षेत्रीय पार्टियां अलग-अलग मैदान में थीं. ऐसे में हरियाणा में भी सभी विपक्षी दल अलग-अलग चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे थे. ऐसे में क्षेत्रीय दलों के बीच वोट बंटावारे का बीजेपी को जबरदस्त फायदा मिला. महाराष्ट्र में अगर कांग्रेस-एनसीपी के साथ प्रकाश अंबेडकर और ओवैसी की पार्टी एकजुट होती और हरियाणा में कांग्रेस के साथ जेजेपी और बसपा एक साथ होती तो चुनावी नतीजे तो बीजेपी के लिए सत्ता में वापसी की राह मुश्किल खड़ी हो सकती थी.
8. सुस्त और सोई रही कांग्रेस
हरियाणा और महाराष्ट्र के पूरे चुनाव के दौरान कांग्रेस पूरी तरह से पस्त नजर आई. हरियाणा में नेतृत्व को लेकर लंबे संघर्ष चल रहा था, लेकिन फैसला चुनाव ऐलान से चंद दिन पहले किया गया. जबकि महाराष्ट्र में कांग्रेस ने अपने चेहरे को ही आगे पेश नहीं कर सकी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी पूरे चुनाव प्रचार में कहीं भी नजर नहीं आई. जबकि राहुल गांधी ने हरियाणा में दो और महाराष्ट्र में पांच रैलियां की. इस तरह के कांग्रेस पूरी तरह सोई हुई नजर आई.
9. कांग्रेस के केंद्रीय से राज्यस्तरीय नेतृत्व प्रभावी
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जिस तरह से एक महीने में कांग्रेस को मुख्य मुकाबले और बीजेपी को बहुमत से दूर कर यह साबित कर दिया है कि पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से ज्यादा राज्य के नेता हैं. हुड्डा ने अपने दम पर कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत दिलाई. इससे पहले सचिन पायलट-अशोक गहलोत ने राजस्थान में, कमलनाथ-दिग्विजय सिंह-सिंधिया ने मध्य प्रदेश और भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में अपने दम पर जीत दिलाकर साबित कर चुके हैं. इतना ही नहीं महाराष्ट्र में अशोक चव्हाण और नितिन राउत अपना दम-खम दिखाने में सफल रहे हैं.
10. बीजेपी के पुराने सक्सेस फॉर्मूले हुए फेल
दलबदलुओं पर दांव खेलने बीजेपी का पुराना और सक्सेस फॉर्मूला महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव में नहीं चल सका. हरियाणा में इनेलो के एक दर्जन विधायक, बसपा, अकाली दल और निर्दलीय विधायकों को बीजेपी ने अपने साथ मिलाया और टिकट दिया है. इनमें से ज्यादातर नेता हार गए हैं. ऐसे ही महाराष्ट्र में करीब 35 नेताओं ने कांग्रेस-एनसीपी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था, लेकिन जनता ने 19 को नकार दिया है. जबकि दलबदलुओं के सहारे बीजेपी ने लोकसभा के साथ-साथ यूपी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जीत का परचम फहराया था.