scorecardresearch
 

नौकरानी बनकर लूटे 45 लाख... आनंद विहार में पकड़ा गया नेपाल का गैंग, दिल्ली सहित कई राज्यों में कर चुके वारदात

हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में बीते दिनों एक घर में मकान मालकिन (house owner) को बंधक बनाकर 45 लाख की लूट कर ली गई थी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि लूट की घटना को नेपाल के गैंग ने अंजाम दिया था. ये गैंग दिल्ली सहित कई राज्यों में वारदातों को अंजाम दे चुका है. इसी गैंग में एक महिला है, जो पहले नौकरानी बनकर घरों में जाती थी.

Advertisement
X
पुलिस ने पकड़ा नेपाल का गैंग. (Representational image)
पुलिस ने पकड़ा नेपाल का गैंग. (Representational image)

फरीदाबाद (Faridabad) की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में दो दिन पहले मकान मालकिन (house owner) को बंधक बनाकर 45 लाख रुपये और ज्वेलरी की लूट हुई थी. इस मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने एक महिला सहित पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. पुलिस का कहना है कि लूटपाट करने वाला गिरोह नेपाल का है. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे. इस मामले में आरोपियों का सीसीटीवी भी सामने आया है.

Advertisement

डीसीपी क्राइम हेमेंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस ने एक महिला सहित पांच बदमाशों को पकड़ा है. यह कार्रवाई दो दिन पहले फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड इलाके में लूट के मामले में की गई है. दरअसल, वारदात से दो दिन पहले एक महिला घर में नौकरानी के रूप में काम करने आई थी. दो दिन में महिला ने पूरे घर की रेकी की और फिर मौका मिलते ही अपने साथियों को बुला लिया और फिर वारदात को अंजाम दिया. 

जिस घर में लूट हुई, वहां वृद्धा, उनके पति व बेटा-बहू रहते हैं. वारदात के दिन वृद्धा के पति की तबीयत खराब थी. वह अस्पताल में एडमिट थे, जबकि बेटा-बहू घर पर नहीं थे. इस दौरान रात को महिला ने कॉल कर अपने चार साथियों को बुला लिया. इसके बाद बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर मालकिन को बंधक बना लिया और अलमारी की चाबी लेकर घर में रखे 45 लाख रुपये कैश और जेवरात पार कर दिए और फरार हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई में बंदूक की नोक पर ज्वेलरी शॉप में 11 लाख की लूट, बदमाशों की खोज में जुटी पुलिस

इसके बाद जैसे ही घटना के बारे में जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि बदमाश नेपाल भागने की फिराक में थे और आनंद विहार ही पहुंच पाए थे, तभी उन्हें पकड़ लिया. उनके कब्जे से पुलिस ने नकदी और ज्वेलरी बरामद कर ली गई है. इन बदमाशों ने दिल्ली और गुरुग्राम में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

डीसीपी का कहना है कि ये आरोपी नेपाल से आकर वारदात करते हैं. यह गिरोह इससे पहले दिल्ली, जयपुर, लुधियाना और देश के अन्य हिस्सों में भी वारदात कर चुका है. 

इनका मोडस ऑपरेंडी इस तरह से है कि सबसे पहले यह अपनी महिला साथी को किसी भी घर में बतौर घरेलू नौकरानी प्लेस करते हैं. महिला को नशीला पाउडर भी देते हैं, जिससे घर के सदस्यों को खाने में मिलाकर खिलाया जा सके और वारदात को आसानी से अंजाम दिया जा सके.

डीसीपी ने कहा कि इस मामले में वृद्ध और छोटे बच्चे घर पर अकेले थे तो महिला ने किसी को भी नशीला पदार्थ नहीं खिलाया और अपने साथियों की मदद से इस लूट को अंजाम दिया. लूट के दौरान दो साथी अंदर आए, जबकि अन्य दो आरोपी बाहर थ्री व्हीलर में इंतजार करते रहे. हमने गिरोह के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement