हरियाणा के पानीपत में सोमवार दोपहर एलिवेटेड हाईवे से ड्रेन पाइप नीचे गिर गया. इससे नीचे NH-44 से गुजर रहे कई वाहनों समेत राहगीर घायल हो गए. हादसे से मौके पर भगदड़ मच गई. मौके पर स्थानीय लोग भी पहुंचे. उन्होंने पाइप के नीचे दबे लोगों को निकालना शुरू किया. मगर, पाइप ज्यादा वजनदार होने की वजह लोगों को राहत कार्य में दिक्कत आने लगी.
मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद मौके पर बचाव कार्य टीम भी पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारु करवाना शुरू कर दिया. साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया, ड्रेन पाइप में पानी और गंदगी भरा था. इस वजह से उसे हटाने में दिक्कत हो रही थी. ड्रेन पाइप 4 से 5 गाड़ियों गिरा था, जिससे कई लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- Sonipat: आपसी रंजिश में चचेरे भाई को छत से दिया धक्का, हत्या का केस दर्ज आरोपी फरार
वहीं, सूचना मिलते ही पानीपत के विधायक प्रमोद विज भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि एलिवेटेड हाईवे से ड्रेन पाइप गिरने के मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और इसकी जांच कराया जाएगा. मामले में जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.
'कार और स्कूटी सवार पर गिरा लोहे का पाइप'
बताते चलें कि कुछ महीने पहले दिल्ली के सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे बड़ा हादसा हो गया था. कारण यह था कि मेट्रो स्टेशन से लोहे का भारी भरकम पाइप अचानक नीचे गिर पड़ा. इसकी चपेट में रोड़ पर चल रही कार और स्कूटी आ गए, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, स्कूटी सवार इस घटना में घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.