scorecardresearch
 

टला बड़ा हादसा: बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन कैंटर से टकराई, बाल-बाल बचे बच्चे 

झज्जर-सांपला मार्ग पर गिरावड़ गांव के पास एक स्कूल वैन की सड़क पर खड़े कैंटर से टक्कर हो गई. इस हादसे में चालक, परिचालक और 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी को रोहतक के पीजीआई अस्पताल में रैफर कर दिया गया है. वहीं अन्य घायल बच्चों का नजदीक के ही एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने कहा कि इस हादसे के पीछे वैन चालक की लापरवाही हो सकती है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गिरावड़ में सड़क पर खड़े कैंटर से जा टकराई स्कूल वैन
  • चालक, परिचालक और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल

हरियाणा के झज्जर-सांपला मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. गिरावड़ गांव के पास सड़क हादसे में एक स्कूल वैन रास्ते में खड़े कैंटर से जा टकराई. वैन में कुल 9 बच्चे सवार थे. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

Advertisement

इस हादसे में वैन में सवार तीन बच्चे, वैन चालक और परिचालक गंभीर रूप रूप से घायल हो गए. इन्हें पास के ही एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. हांलाकि वैन में सवार अन्य स्कूली बच्चों को भी चोट आई हैं. लेकिन उनका नजदीकी अस्पताल में ही इलाज करवाया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के दौरान वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया. हादसा स्थल के थोड़ी ही दूरी पर काम कर रहे कुछ लोगों ने घायलों को बस से बहुत ही मुश्किल से बाहर निकाला. इसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया. हादसे की सूचना मिलते ही झज्जर के एसपी वसीम अकरम, एसडीएम शिखा और सीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसा स्थल की जांच की. इसी के साथ घायलों के परिजनों को भी उन्होंने ढांढस बंधाया. उधर घटना की सूचना मिलने के बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों का हालचाल पूछा.

Advertisement

''वैन चालक की लापरवाही''
जानकारी के मुताबिक, स्कूल वैन झज्जर के इंडो अमेरिकन स्कूल की है. जोकि स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी. वहीं, हादसे का निरीक्षण करने आए एसपी वसीम अकरम का कहना है कि पुलिस की पहली प्राथमिकता बच्चों का समय रहते इलाज मुहैया कराए जाने की थी. बाकी मामले की जांच भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस हादसे के पीछे वैन चालक की लापरवाही हो सकती है.

Advertisement
Advertisement