टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने वाले किसान का नाम कर्मवीर बताया जा रहा है. कर्मवीर हरियाणा में जींद जिले के सिंघवाल गांव के रहने वाले थे.
52 वर्षीय कर्मवीर की लाश टिकरी बॉर्डर पर बाईपास बस स्टैंड के पास एक पेड़ से लटकती हुई पाई गई. कर्मवीर ने प्लास्टिक की रस्सी का फंदा बनाकर खुद को फांसी पर लटका लिया था. किसानों को जब इस हत्या की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया और पुलिस की मौजूदगी में लाश को पेड़ से उतारा गया.
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें लिखा है कि भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद. ये सरकार तारीख पर तारीख देती जा रही है. इसका कोई अंदाजा नहीं है कि ये काले कानून कब रद्द होगा.
पुलिस ने बताया कि कर्मवीर का शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि कर्मवीर के परिजनों के आने के बाद उनकी मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि कर्मवीर की तीन बेटियां हैं, जिसमें से एक की शादी हो चुकी है.