हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी को फंसाने के घर पर खेलने आए 6 साल के बच्चे की हत्या कर दी और उसकी लाश को बेड के बॉक्स में छुपा दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक बच्चा रिश्ते में अपहरण करने वाले शख्स का भतीजा था.
पुलिस ने बताया कि मामला फरीदाबाद के भगत सिंह कॉलोनी का है. दो दिन पहले यहां से अगवा किए गए बच्चे शिवांश उर्फ छोटू का शव गुरुवार शाम को आरोपी के घर में एक बेड बॉक्स में मिला. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान बलराम के रूप में हुई है, जो भगत सिंह कॉलोनी का रहने वाला है. वह दिल्ली में मजदूरी करता है और उसके तीन बच्चे हैं.
पत्नी को फंसाने के लिए की साजिश
मृतक के रिश्तेदारों ने दावा किया कि उस व्यक्ति के अपनी पत्नी के साथ तनावपूर्ण संबंध थे और वह उसे बच्चे की हत्या में फंसाना चाहता था. हालांकि, एनआईटी थाना एसएचओ सुशीला देवी ने कहा कि मामले की अभी जांच चल रही है. 14 नवंबर को एनआईटी पुलिस ने बच्चे के पिता भानू की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया था.
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
आरोपी शिकायतकर्ता के पड़ोस में रहता था. मंगलवार की शाम बच्चा खेलते हुए आरोपी के घर चला गया, जहां आरोपी ने कथित तौर पर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को अपने घर में बेड बॉक्स में छिपा दिया. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा पुलिस की अपराध शाखा टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.