हरियाणा के चरखी दादरी में दिल्ली पुलिस के जवान ने बहनोई के झूठ से खफा होकर पुलिस की सरकारी मशीनगन से बहन के घर पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जवान ने करीब 40 राउंड फायरिंग की जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और महिला समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद सभी को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. एसपी पूजा वशिष्ठ ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
दिल्ली पुलिस के जवान ने की फायरिंग
घटना स्थल से पुलिस को 20 खोल, दो कारतूस समेत मैगजीन बरामद की. साथ ही वारदात में इस्तेमाल गाड़ी से आरोपी की पुलिस की यूनिफॉर्म भी बरामद की गई. हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. बता दें कि चरखी दादरी जिले के गांव घसौला निवासी सुरेंद्र के बेटे रजत की शादी दिसंबर 2023 में गोपालवास निवासी उषा के साथ हुई थी. रजत का साला साकेत दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद कार्यरत है जो करीब डेढ़ साल पहले भर्ती हुआ था.
शुक्रवार सुबह वह दिल्ली से टैक्सी बुक कर गांव घसोला के पास पहुंचा और हथियार के बल पर ड्राइवर से कैब छीनकर सीधे अपनी बहन की ससुराल पहुंचा. जहां उसने सरकारी मशीनगन से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में गोली लगने से 58 वर्षीय छोटेलाल की मौत हो गई. जबकि सुरेंद्र जो आरोपी की बहन का ससुर है बहन की ददिया सास और शिवम को गोली लगी. एसपी पूजा वशिष्ठ समेत एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंचीं.
आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी साकेत कुमार बहन के ससुराल वालों के झूठ से खफा था. शादी के समय उन्होंने बताया था कि रजत गृह मंत्रालाय में नौकरी करता है. इसके अलावा रुपयों के लेन-देन की बात भी सामने आई है. घटना के समय आरोपी की बहन अपने ससुराल में नहीं थी और वह अपने मायके गई हुई थी.
डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि दिल्ली पुलिस के जवान द्वारा सरकारी हथियार से फायरिंग की है. इस मामले में जहां गाड़ी से उसकी ड्रेस बरामद हुई. मौके से खाली खोल, कारतूस व मैगजीन बरामद की है. इस मामले में कई टीमों का गठन किया गया है और हत्या सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.