scorecardresearch
 

गोहाना: सड़क किनारे गांव वालों ने देखी जली कार, अंदर झांककर देखा तो...

गोहाना में चलती कार में आग लगने से एक युवक जिंदा जल गया. कथूरा के जलघर के पास स्थानीय लोगों ने कार को पूरी तरह से जला हुआ देखा. फिर कार के अंदर झांका तो उसमें अगली सीट पर युवक का जला हुआ कंकाल देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.  मृतक की पहचान बलबीर (45) के तौर हुई है.

Advertisement
X
चलती कार में आग लगने से जिंदा जला युवक
चलती कार में आग लगने से जिंदा जला युवक

हरियाणा के गोहाना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक चलती वैगनआर कार में आग लग गई और चालक की जलकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अवशेषों को इकट्ठा कर जांच के लिए अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान बलबीर (45) के तौर हुई है, वो काहल्पा गांव का रहने वाला था. इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Advertisement

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे कार में आग लगने और एक शख्स के जिंदा जलने की सूचना दी थी. बताया जा रहा है कि मृतक सीएनजी लगी कार चला रहा था. तभी किसी वजह से कार में आग लग गई और सेंटर लॉक के बांद हो जाने से कार उसमें फंसा रहे गया और जिंदा जल गया.

कार में आग लगने से जिंदा जला युवक 

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि सीएनजी लीक होने के बाद कार में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लगा गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बलबीर मंगलवार देर शाम को वैगनआर लेकर घर से निकला था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

रात को वह घर वापस नहीं लौटा. बुधवार सुबह कहैल्पा से कथूरा मार्ग पर गांव कथूरा के जलघर के पास ग्रामीणों ने कार को पूरी तरह से जला हुआ देखा. ग्रामीणों ने कार के अंदर झांकर देखा तो अंदर युवक का कंकाल था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement