इंसान अपनी परेशानियों से तंग आकर कब, क्या कर बैठे, ये कोई नहीं जानता. एक ऐसा ही वाकया फरीदाबाद में हुआ, जब एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसने इसका कारण बढ़ता कर्ज बताया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स ने पुलिस को बताया कि वो खुद भी मरना चाहता था, लेकिन बच्चों के मोह ने उसके कदम रोक लिए.
कत्ल की उस रात क्या हुआ...
रात में ससुर के मोबाइल पर एक मैसेज आता है, 'I am sorry'. मैसेज भेजने वाला है दामाद. ससुर सुबह उठकर मैसेज पढ़ता है और तुरंत अपनी बेटी को फोन करता है कि आखिर क्या हुआ है. तब उसे जो पता चलता है, उससे वो सन्न रह जाता है. दरअसल रात में उसकी बेटी की बेरहमी से हत्या हो चुकी थी और हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका दामाद था.
आरोपी दामाद अजय फरीदाबाद के सेक्टर 82 में ग्रैंड्यूरा अपार्टमेंट में अपनी पत्नी अंजू ग्रोवर, दो बेटियां और मां-बाप के साथ रहता है. पुलिस के मुताबित वारदात की रात 31 दिसंबर को अजय ने तेज धार हथियार से पहले अपनी पत्नी का गला रेता, फिर हाथ की नस काट दी.
डीसीपी सेंट्रल देवेन्द्र यादव ने बताया कि आरोपी पकड़ा गया है और उसने जुर्म भी कबूल लिया है. आरोपी की मानें, तो वो एक करोड़ 20 लाख रुपये के कर्ज तले दबा है, जिसकी वजह से घर में झगड़े होते थे. उसने पुलिस को बताया कि वो खुद भी मरना चाहता था, लेकिन उसकी हिम्मत नहीं हुई.