आपने शोले फिल्म तो देखी ही होगी. फिल्म में एक सीन ऐसा आता है जब वीरू यानी धर्मेन्द्र अपनी बसंती यानी हेमा मालिनी से शादी करने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ जाता है. और गांववालों को बुला-बुलाकर कहता है कि अगर मेरी बंसती के साथ शादी नहीं हुई तो मैं यहां से छलांग लगाकर जान दे दूंगा. हरियाणा में भी एक बार यही सीन फिर से दोहराया गया. लेकिन रीयल लाइफ में...
हरियाणा जींद के पास गांव जलालपुर कलां में उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक आशिक गांव के 105 फुट ऊंचे बाबा जातिगर मंदिर की चोटी पर चढ़ गया.
लड़के ने आरोप लगाया कि उसकी प्रेमिका ने उसे शादी करने का वादा किया था लेकिन वह अब मुकर रही है. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस लड़की को लेकर आई और आशिक से वादा किया कि उसकी शादी करवा दी जाएगी, इसके बाद ही वह करीब 5 घंटे बाद मंदिर से उतरा.
युवक ने मंदिर पर चढ़कर ग्रामीणों से कहा कि यदि कोई मंदिर के पास भी आया तो वह ऊपर से छलांग लगा देगा. युवक ने खुद को गांव बराह खुर्द निवासी संदीप बताया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़के को मंदिर से उतारने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि लड़के के सामने एक दूसरे मकान पर लड़की को लाया गया. इसके बाद ही लड़का नीचे उतरने पर राजी हुआ. पुलिस लड़के को अपने साथ ले गई.