देश में जहां एक तरफ अब कोरोना का संकट कम होता नजर आ रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों में कोरोना को लेकर अभी भी भय व्याप्त है. हरियाणा के सोनीपत से शनिवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां एक बुजुर्ग ने कोरोना और ब्लैक फंगस के डर से ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कोरोना और ब्लैक फंगस के डर के बारे में जिक्र है.
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम ओम सिंह (65) है और वो सोनीपत के मॉडल टाउन का रहने वाला था. ओम सिंह के पास से मिले सुसाइड नोट में कोरोना और ब्लैक फंगस से डर की बात लिखी थी. मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि मुझे कोरोना और ब्लैक फंगस का मन ही मन डर था. मैंने परिवार को नहीं बताया, लेकिन मैं इसी कारण से आत्महत्या कर रहा हूं. नोट में आगे निवेदन के रूप में लिखा गया कि मेरा परिवार मुझे बहुत प्यार करता है, कृपया किसी को परेशान नहीं किया जाए.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जहां उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया. वहीं जीआरपी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बता दें कि हरियाणा में नजदीकी राज्यों की अपेक्षा ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.
हरियाणा में बढ़ रहा ब्लैक फंगस का आंकड़ा
हरियाणा में पड़ोसी राज्य पंजाब की तुलना में ब्लैक फंगस के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और पंजाब से 3 गुना मरीज अब तक हरियाणा में सामने आ चुके हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में अभी 623 ब्लैक फंगस के एक्टिव मरीज हैं और उनका इलाज चल रहा है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के मुताबिक इनमें से कई मरीज ऐसे हैं जिन्हें ना तो स्टेरॉयड दिया गया और जिन्हें कोरोना भी नहीं हुआ. लेकिन इसके बावजूद उन्हें ब्लैक फंगस ने अपनी पकड़ में ले लिया.
ये भी पढ़ें: