गुड़गांव में ATM की चोरी करने की कोशिश कर रहे एक चोर की तस्वीर CCTV में कैद हुई है . हालांकि चोर ATM से कैश चुराने में सफल नहीं हो पाया.
घटना गुड़गांव के न्यू रेलवे रोड इलाके की है. जहां शनिवार की देर रात एक चोर ने एक ATM पर अपना हाथ साफ करने की कोशिश की. चोर ATM का शटर तोड़ने में तो कामयाब हो गया लेकिन वो ATM में रखे कैश को नहीं चुरा पाया.
अगली सुबह शटर टूटा देखकर ATM के गार्ड ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ATM में लगे CCTV कैमरे को खंगाला जिसमें चोर को साफतौर पर देखा जा सकता है. पुलिस के मुताबिक चोर ने शराब पी रखी थी. मामला दर्ज कर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है.