scorecardresearch
 

पहले रेप और फिर सिद्ध तांत्रिक बनने के लिए दे दी बच्ची की बलि, हावड़ा में पकड़ा गया आरोपी

बलात्कार कर बच्ची की हत्या करने के बाद छिपने के लिए कोलकाता आ रहे शख्स को गुरुवार को हावड़ा जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी सूत्रों ने बताया कि आरोपी शिवकुमार कालका मेल भागकर से कोलकाता आ रहा था.

Advertisement
X
बच्ची की हत्या और बलात्कार का आरोपी शिवकुमार
बच्ची की हत्या और बलात्कार का आरोपी शिवकुमार

हरियाणा के पानीपत में काली पूजा के दिन एक सात वर्षीय बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार कर उसकी हत्या करने के बाद छिपने के लिए कोलकाता आ रहे शख्स को गुरुवार को हावड़ा जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी सूत्रों ने बताया कि आरोपी शिवकुमार कालका मेल से आ रहा था. इसके बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद हावड़ा जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया. कथित रूप से काली पूजा के दिन सिद्ध तांत्रिक बनने के लिए बच्ची कू बलि देना जरूरी है और यही वजह है कि उसने बच्ची के हत्या कर दी.

Advertisement

हावड़ा जीआरपी को बताया गया कि इस बारे में पानीपत पुलिस के अधिकारियों ने हावड़ा जीआरपी के अधिकारी से संपर्क किया था. इसके बाद हावड़ा जीआरपी के अधिकारियों ने बिना समय गवाएं तत्काल कार्रवाई करते हुए कालका मेल के बर्धमान स्टेशन पर पहुंचते ही उसमें सर्च आपरेशन शुरू कर दिया.

काफी तलाशी के बाद कालका मेल की एक बोगी से अधिकारियों ने शिव कुमार को पकड़ लिया. इसके बाद उसे हावड़ा लाया गया. जीआरपी द्वारा इसकी सूचना दिए जाने के बाद पानीपत पुलिस की टीम भी फ्लाइट से यहां पहुंच गई. इसके बाद जीआरपी ने आरोपी को पानीपत से आए अधिकारियों के हवाले कर दिया. वहीं, गुरुवार देर शाम ही आरोपी को लेकर पानीपत से आई टीम हवाई जहाज से उसे लेकर दिल्ली रवाना हो गई. वहां से उसे पानीपत ले जाकर पूछताछ की जाएगी.

Advertisement

किसी अंधविश्वास के चलते मानव बलि का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि आए दिन ऐसे मामले आते रहते हैं. हाल में केरल के पथानामथिट्टा में दो महिलाओं की बलि देने के मामले में पुलिस ने कपल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिलाओं की बलि इसलिए दी गई, ताकि घर में धन और संपत्ति आ जाए. पहले महिलाओं की गला रेतकर हत्या की गई, इसके बाद उनके शरीर को टुकड़ों में काटा गया फिर शवों के साथ बर्बरता की गई.

 

Advertisement
Advertisement