scorecardresearch
 

हरियाणा: मानेसर में होटल के रूम में मृत मिले युवक- युवती, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

मानेसर में होटल हवेली में एक युवक युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया. प्राथमिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि प्रेम प्रसंग में अनबन के बाद युवक ने पहले युवती को गोली मारी उसके बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी.

Advertisement
X
मानेसर में होटल के रूम में मृत मिले युवक- युवती, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका (सांकेतिक तस्वीर)
मानेसर में होटल के रूम में मृत मिले युवक- युवती, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका (सांकेतिक तस्वीर)

हरियाणा में मानेसर एरिया के NH 48 पर होटल हवेली में एक युवक युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया. शुरुवाती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा था की यह प्रेम प्रसंग में अनबन के बाद युवक ने पहले युवती को गोली मारी उसके बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी.

Advertisement

होटल में पटौदी का रहने वाला 22 साल का युवक निखिल लोकरा शिकोहपुर गांव की रहने वाली 22 साल की लड़की कोमल के साथ ठहरा हुआ था. दोनों की डेड बॉडी होटल के कमरे से मिली. उन्हें गोली लगी हुई थी.
 
एसीपी मानेसर की मानें तो युवक और युवती सोमवार को देर रात इस होटल में पहुंचे थे और अगली सुबह जब देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने लड़की के परिजनों को मौके पर बुलवाया और उन्हीं की मौजूदगी में कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया. अंदर दोनों के खून से सने शव पड़े थे.

एसीपी मानेसर की मानें तो युवक और युवती इससे पहले भी इस होटल में चार बार आ चुके हैं. वहीं मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया है और सिलसिलेवार तरीके से मामले की जांच में जुटी है. पुलिस की मानें तो होटल के कमरे में ऐसी कोई खिड़की या जंगला मौजूद नहीं है जहां से कोई अंदर आये और दोनों को गोली मार कर मौके से फरार हो जाये.

Advertisement

बहरहाल मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और फोरेंसिक टीम ने दोनों के हाथों पर बारूद के सेम्पल है या नही इसके नमूने ले मामले की जांच शुरू कर दी है. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement