scorecardresearch
 

बाप ने की मजदूरी, बेटा बनना चाहता था डॉक्टर, बन गया कपड़ा कारोबारी, मिलिए मनोहर लाल खट्टर से

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बारे में 21 बातें जो आप नहीं जानते...

Advertisement
X
मनोहर लाल खट्टर
11
मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बारे में 21 बातें जो आप नहीं जानते...

1. मनोहर लाल खट्टर का जन्म 1 जनवरी 1954 को हरियाणा के रोहतक जिले के निंदाना गांव में हुआ.

Advertisement

2. खट्टर के पिता हरबंस लाल खट्टर पूर्वी पंजाब (अब पाकिस्तान) में रहते थे. विभाजन के समय सन 47 में वह अपने पिता यानी मनोहर लाल के दादा के साथ खाली हाथ रोहतक आ गए.

3. मनोहर लाल के पिता और दादा ने शुरुआती दौर में मजदूरी की. कुछ पैसा जमा हुआ तो निंदाना में दुकान खोल ली. यहीं मनोहर लाल पैदा हुए.

4. दुकान से कुछ पैसा जमा हुआ तो हरबंस लाल ने पास के बनयानी गांव में कुछ खेती योग्य जमीन खरीदी और निंदाना छोड़ वहीं बस गए.

5. हरबंस लाल नहीं चाहते थे कि मनोहर लाल ज्यादा पढ़े. वह चाहते थे कि बेटा खेती में हाथ बटाए. मगर मनोहर लाल बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहते थे. मनोहर ने मां से पैसे उधार लिए और रोहतक के पंडित नेकी राम शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज से हाई स्कूल पूरा किया.

Advertisement

6. मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी के लिए मनोहर लाल दिल्ली आ गए. यहां वह रिश्तेदारों के यहां रहते थे. रिश्तेदार सदर बाजार में कपड़ों का काम करते थे. मनोहर को लगा कि 7 से 9 साल लग जाएंगे पढ़ाई में, तब डॉक्टरी शुरू होगी. इससे अच्छा है कारोबार किया जाए.

7. पिता से पैसे उधार लेकर मनोहर ने सदर बाजार में कपड़ों की दुकान कर ली. दुकान चल निकली. जल्द ही उन्होंने पिता को उधार चुका दिया. छोटी बहन की शादी की और दो और रिश्तेदारों को दिल्ली अपने पास बुला लिया काम में मदद और पढ़ाई के लिहाज से.

8. इसी दौरान मनोहर लाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. तभी उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में शुरुआती जानकारी मिली.

9. 1977 में जनता राज आने के ठीक पहले खट्टर ने 24 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ज्वाइन किया.

10. जनवरी 1979 में प्रयाग (इलाहाबाद) में हुए विश्व हिंदू परिषद के समागम में पहुंचे. कई संतों और संघ के प्रचारकों से मिले. त्रिवेणी दर्शन को गए और वहीं संघ से आजीवन जुड़ने का फैसला किया.

11. 1980 में पूर्णकालिक प्रचारक बन गए. आजीवन अविवाहित रहने का प्रण किया. परिवार ने, खासतौर पर माता पिता ने, बहुत विरोध किया.

Advertisement

12. 14 साल काम करने के बाद उन्हें बीजेपी में बुलाया गया और 1994 में हरियाणा का संगठन मंत्री बनाया गया.

13. 1996 में बंसीलाल की हरियाणा विकास पार्टी के साथ तालमेल कर बीजेपी को सत्ता में हिस्सेदारी दिलाई. फिर जब देखा कि बंसीलाल सरकार की ठीक नहीं जा रही तो आलाकमान को समर्थन वापसी के लिए राजी कर लिया.

14. फिर चौटाला के साथ गठबंधन किया. 1999 में एनडीए ने हरियाणा से लोकसभा की सभी दस सीटें जीतीं.

15. 1996 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहला संपर्क हुआ. मोदी उस वक्त हरियाणा के प्रभारी थे. इसके बाद मोदी जहां जहां गए, खट्टर को खास जिम्मेदारी देते गए.

16. नरेंद्र मोदी ने अपने पहले चुनाव साल 2002 में भूकंप प्रभावित भुज जिले का चुनाव मैनेज करने के लिए खट्टर को बुलाया. राजनीतिक दृष्टि से मोदी के लिए भुज जीतना जरूरी था क्योंकि यहां की बदहाली के मुद्दे पर ही उनके पूर्ववर्ती केशुभाई पटेल को हटाया गया था. भुज कांग्रेस का गढ़ था, फिर भी बीजेपी ने 6 में 3 सीटें जीतीं.

17. 2002 में खट्टर को पहली बार राज्य के बाहर की जिम्मेदारी सौंपी गई. उन्हें जम्मू कश्मीर चुनाव का प्रभारी बनाया गया. इसके कुछ साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार दहाई में जीत दर्ज की. कुल 11 विधायक जीते.

Advertisement

18. 2004 में बाल आप्टे के नेतृत्व में बीजेपी को सहायता देने के लिए संघ ने चुनाव सहायक योजना बनाई. इसके तहत खट्टर 12 राज्यों के प्रभारी थे. इनमें दिल्ली और राजस्थान समेत कई महत्वपूर्ण राज्य शामिल थे. इसके बाद उन्हें जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश का स्थानीय संगठन महामंत्री बनाया गया.

19. फिर बारी आई छत्तीसगढ़ की. यहां बस्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई. पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 12 में 10 सीटें जीतीं. इसके बाद खट्टर को अलग-अलग विधानसभा चुनावों में जिम्मेदारियां दी गईं.

20. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हरियाणा में पार्टी की इलेक्शन कमेटी का मुखिया बनाया गया. साथ ही करनाल से चुनाव भी लड़वाया गया. यहां उन्होंने निर्दलीय जयप्रकाश गुप्ता को 63,773 वोटों के बड़े अंतर से हराया.

21. खाप पंचायत पर पूछे गए एक सवाल के दौरान खट्टर का एक जवाब विवादों के घेरे में आ गया था. उन्होंने कहा था कि लड़कियों को शालीन कपड़े पहनने चाहिए, ताकि अपोजिट सेक्स के लोग उनकी तरफ आकर्षित न हों.

मनोहर लाल खट्टर का फेसबुक पेज

https://www.facebook.com/manoharlalkhattar

मनोहर लाल खट्टर की वेबसाइट

http://manoharlalkhattar.in/

मनोहर लाल खट्टर ट्विटर पर

@bjpmlal

Advertisement
Advertisement