हरियाणा के रेवाड़ी में एक शादी से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दूल्हे ने सात फेरे लेने के बाद दुल्हन को साथ ले जाने से इनकार कर दिया. इसके पीछे उसने जो वजह बताई वो काफी हैरान करने वाली है. वहीं, दुल्हन ने भी अपनी बात रखी है. उसने बताया कि आखिर दूल्हे ने उसके साथ ऐसा क्यों किया.
दरअसल, नारनौल से 15 किलोमीटर दूर निजामपुर गांव में बीती दिन रेवाड़ी जिले के गांव लाला रोहढाई से एक बारात आई थी. दुल्हन पक्ष ने बारात का स्वागत किया. शादी को लेकर खुशी का माहौल था. डांस के साथ ही बाराती खाना खा रहे थे. इसके बाद बारी आई शादी की अन्य रस्मों की. दूल्हे ने होने वाली पत्नी के साथ सात फेरे भी ले लिए. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हे ने दुल्हन को साथ ले जाने से इनकार कर दिया. उसके इस फैसले से शादी समारोह में सन्नाटा पसर गया.
यह भी पढ़ें: फेरों के बाद दूल्हे ने दुल्हन को साथ ले जाने से किया इनकार, बोला- ले गया तो 7 दिन में मार दूंगा
जब दूल्हे से उसके अजीबो-गरीब फैसले के बारे में सवाल किया गया तो उसने कहा, ये निजी बाते हैं, मैं लड़की को नहीं ले जाना चाहता. मैंने लड़की से पूछा, भविष्य में अगर मेरे पापा को कुछ हो जाता है और मुझे जानवर पालने पड़े तो क्या तुम जानवरों की देखरेख करोगी. इस पर उसने कहा कि मैं नहीं करूंगी. इसी बात पर मैंने उसे ले जाने से मना कर दिया.
'मैंने कहा कि मुझे काचू कतली नहीं गाजर का हलवा पसंद है'
उधर, दुल्हन का कहना है, विवाद की शुरुआत खाने से हुई थी. मैंने कहा कि मुझे काचू कतली नहीं गाजर का हलवा पसंद है. इस पर उसने कहा कि तुम्हारी क्या ही वैल्यू, जो पसंद नापसंद का ध्यान रखा जाएगा. इसके बाद उसने कहा, मैं तो इंग्लिश मीडियम से पढ़ा हूं, तुम कितना पढ़ी हो. तुम पढ़ी-लिखी नहीं हो, इसलिए शादी नहीं करूंगा. दुल्हन का कहना है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले.
'न जाने उसे क्या हो गया, उसका दिमाग घूम गया है'
लड़के के ताऊ ने कहा कि खाना खाने के बाद न जाने क्या हुआ कि लड़के ने ऐसा फैसला ले लिया. उसने गुस्से में लड़की को मारने की बात कही. हम लोग तो लड़की को ले जाने के लिए तैयार हैं. मगर, लड़का नहीं मान रहा है. दहेज जैसा कोई मामला नहीं है. हम लोगों की कोई डिमांड नहीं थी.
दूल्हे के पिता ने कहा कि पता नहीं दुल्हन के साथ खाना खाते समय उसने क्या बात की, जिससे बात बिगड़ गई. न जाने उसे क्या हो गया है. उसका दिमाग घूम गया है. हम लोग भी नहीं समझ पा रहे हैं कि उसे क्या हुआ है. हम लोगों की कोई मांग भी नहीं थी.