गुरुग्राम के सोहना के पास एक हाउसिंग सोसाइटी से ऑनलाइन प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में पुलिस ने एक दंपति, दो डिलीवरी एजेंट और एक कसाई को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, भोंडसी थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. मौके से 30 किलोग्राम से अधिक मांस बरामद किया गया, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है. बदशाहपुर के सहायक पुलिस आयुक्त सुरेंद्र फोगाट ने बताया कि लैब रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मांस किस जानवर का है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मामला तब उजागर हुआ जब दो डिलीवरी एजेंट सोहना के धूनेला गांव स्थित ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी में दो बोरियों के साथ पहुंचे. गार्ड्स को उन पर शक हुआ और उन्होंने बोरियों की जांच की, जिसमें काले बैग में भरा हुआ मांस पाया गया.
पुलिस ने बताया कि जब गार्ड्स ने सोसाइटी में रहने वाले एक दंपति को बुलाया, तो महिला ने बताया कि उसका पति मुख्तार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पूछताछ में सामने आया कि यह दंपति रात में नूंह के रोज़का मेव से स्कूटर पर मांस लाकर गुरुग्राम में तड़के इसकी सप्लाई करता था. डिलीवरी एजेंट मांस की डिलीवरी करने के लिए स्विगी कंपनी की टी-शर्ट और जैकेट पहनकर आते थे, ताकि किसी को शक न हो.
पुलिस ने इस खुलासे के बाद मुख्तार, उसकी पत्नी और दोनों डिलीवरी एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाद में कसाई असगर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. तीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि महिला को ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. कसाई को पुलिस रिमांड पर लिया गया है.