हरियाणा के सोनीपत में इंजेक्शन लगने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई. ससुराल वाले उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही महिला के मायके वाले मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. मृतक महिला के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
गांव पट्टी ब्रह्मणा निवासी महावीर ने बताया कि उनके 5 बच्चे हैं और सरिता सबसे छोटी थी और जन्म से गूंगी थी. उन्होंने बेटी की शादी ढाई साल पहले सनपेड़ा के रहने वाले सुनील से कराई थी. ससुराल वाले सरिता के साथ मारपीट कर उसे दहेज के लिए परेशान करते थे.
सरिता का इलाज गन्नौर के निजी अस्पताल में चल रहा था. भाई अमित का आरोप है कि इलाज के बहाने गांव में उसकी बहन को सांस रोकने वाला इंजेक्शन लगवाया. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और बहन ने दम तोड़ दिया.
वहीं मृतक सरिता के पति ने बताया कि वह ओर उसके पिता अपनी ड्यूटी पर गए थे. शाम को वह घर आए तो पता चला की इंजेक्शन लगवाने के बाद सरिता की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद वह उसे गन्नौर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से हम सब सदमे में हैं.
इस मामले पर एसीपी आत्माराम बिश्नोई का कहना है कि महिला के परिजनों की शिकायत पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मृतक महिला की शादी 2020 में सुनील नाम के युवक से हुई थी. मामले की जांच चल रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.