दिल्ली से सटे गुड़गांव में बारिश के कारण 17 घंटे बाद भी कई इलाकों में महाजाम लगा हुआ है. सड़कों पर गाड़ियों की नहीं खत्म होने वाली कतार के बीच शुक्रवार सुबह एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. इलाके में एहतियातन धारा 144 लगाई गई है, वहीं पुलिस ने दिल्ली के लोगों से गुड़गांव की तरफ नहीं आने की अपील की है.
सड़क पर महाजाम के मद्देनजर गुड़गांव के कई स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. एनएच-8 और सोहना रोड पर सबसे अधिक और लंबा जाम लगा है, वहीं हालात से निपटने के लिए मुख्य सचिव ने जिम्मेदार विभागों साथ की बैठक की है. इस बीच गुड़गांव पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि अगर वह दिल्ली से सड़क के रास्ते गुड़गांव की तरफ आ रहे हैं तो न आएं.
गुरुवार शाम को जब लोग दफ्तर से अपने घर जाने के लिए निकले तो जाम में फंस गए. यह जाम शाम 6 बजे से लगा हुआ है.
गुड़गांवः जुमलों से नहीं खुलेगा जाम, जानें अब तक के 10 UPDATE
29-Jul
— Gurgaon Police (@gurgaonpolice) July 29, 2016
People coming to Gurgaon from Delhi are advised to stay back today to avoid being stuck in Traffic Jams due to flooding on roads.
Breakdown vehicles removed from Hero Honda Chowk on NH8 which is still flooded. Now allowing heavy vehicle to pass from there.
— Gurgaon Police (@gurgaonpolice) July 29, 2016
दोषियों पर होगी कार्रवाई
इसके अलावा शहर में धारा 144 भी लगा दी गई है. डीसीपी सत्यप्रकाश ने बताया कि जो भी जाम के लिए दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और 3 दिन में सड़कों की हालत में सुधार के निर्देश दिए गए हैं.
रात एक बजे गुड़गांव पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि गुड़गांव में अभी भी जाम है. रेवारी, जयपुर की और ट्रैफिक जाम है. गुड़गांव से दिल्ली की की ओर जाने वाला ट्रैफिक भले ही खुल गया हो लेकिन गुड़गांव से मानसरोवर जयपुर की ओर पूरी तरह से ब्लॉक है. यहां तक की गुड़गांव शहर के अंदर के चौक तो पूरी तरह से जाम हैं. जिसमें हीरो हौंडा चौक शामिल है.
गुड़गांव में महाजाम के बाद पूरी पुलिस टीम सड़क पर उतर आई. गुड़गांव पुलिस ने ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी कि सारे डीसीपी पिछले 6 घंटे से सड़क पर उतरे हुए हैं.
NH8
— Gurgaon Police (@gurgaonpolice) July 28, 2016
+ To JAIPUR still blocked due to flooding, traffic from within Gurgaon City towards Pataudi-Rewari & Jhajjar-Rewari
+ To Delhi clear
@ss_phougat @ImRaviDubey @AngoorLataFC
— Gurgaon Police (@gurgaonpolice) July 28, 2016
All DCPs are on road for last 6 hours
सुबह तक गुड़गांव में जाम लगा हुआ है. ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने की कोशिश में है. जयपुर की और का ट्रैफिक पूरी तरह से ब्लॉक है.