हरियाणा के सोनपत में रफ्तार का कहर देखने को मिला. नेशनल हाईवे-44 पर अंतरराष्ट्रीय मंडी के पास तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. यह पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जो दिल दहला देने वाली है.
हादसे में जान गंवाने वाले 31 वर्षीय बलराम पांची जाटान गांव का रहने वाला था, जबकि 35 वर्षीय जितेंद्र भांवर गांव का निवासी था. बलराम बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में नाइट पेट्रोलिंग करने वाली कंपनी में काम करता था और अविवाहित था. वहीं, जितेंद्र चाय की दुकान चलाता था और उसके दो बच्चे हैं.
दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवकों की मौत
रविवार देर रात बलराम और जितेंद्र अपनी बाइक से गन्नौर से मुरथल की ओर जा रहे थे. जब वो अंतरराष्ट्रीय मंडी के पास पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही आगे वाली कार का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक को टक्कर मारती हुई पलट गई. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा. इस दर्दनाक हादसे पर पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में शामिल मर्सिडीज कार चंडीगढ़ नंबर की है. गाड़ी चालक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में गम का माहौल है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है.