हरियाणा के रेवाड़ी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक शराबी बीच सड़क ड्रामा कर रहा है. करीब 15 मिनट तक शराबी सड़क के बीचों-बीच लेटा रहा, जिसकी वजह से ट्रैफिक भी बाधित हो गया. वाहन चालक हॉर्न बजाते रहे, सड़क से हटने की बजाए शराबी उल्टा वाहन चालकों से ही लड़ने लगा. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब को सड़क से खदेड़ा.
बीच सड़क शराबी ने जमकर किया हंगामा
दरअसल, रात करीब 12 बजे शहर के व्यस्ततम सर्कुलर रोड पर एक शराबी कानोड गेट से कुछ ही दूरी पर नई बस्ती वाले कट पर बीच सड़क लेट गया. सड़क पर किसी शख्स को पड़ा देख कई वाहनों के ब्रेक लग गए. वाहन चालक हॉर्न बजाते रहे. तभी एक बाइक वहां से गुजर रहे दो लोगों ने उसे सड़क पर पड़ा देख उठने के लिए कहा तो उल्टा शराबी उन्हें ही गाली-गलौज करने लग गया.
शराबी ने लोगों के साथ गाली गलौज की
एक बार वह सड़क से उठा, लेकिन फिर से सड़क पर लेट गया. इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई. 15 मिनट तक शराबी वहां ड्रामा करता रहा. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शराबी को सड़क से हटाकर खदेड़ दिया.
पुलिस ने शाराबी को मौके खदेड़ा
इसके बाद सर्कुलर रोड पर ट्रैफिक सुचारू हो सका. बता दें कि सर्कुलर रोड पर रात के वक्त भारी वाहनों का काफी दबाव रहता है. ऐसे में अंधेरे के कारण हादसा भी हो सकता था. शराबी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है.