हरियाणा सरकार के मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं. यौन उत्पीड़न के मामले में घिरे संदीप सिंह के खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया तो वहीं अब खाप ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सर्व खाप पंचायत ने संदीप सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की है.
सर्व खाप पंचायत का एक डेलिगेशन हरियाणा सरकार के मंत्री और पूर्व ओलंपियन संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से मुलाकात करेगा. जानकारी के मुताबिक सर्व खाप पंचायत का डेलिगेशन आज दोपहर 12 बजे हरियाणा के डीजीपी प्रवीर रंजन से मुलाकात कर उनके सामने अपनी मांग रखेगा.
बताया जाता है कि डीजीपी से मुलाकात करने के लिए सर्व खाप पंचायत का जो डेलिगेशन जा रहा है, उसमें यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच के पिता भी शामिल हैं. जूनियर महिला कोच ने संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. सर्व खाप पंचायत की मांग है कि संदीप सिंह से मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए.
सर्व खाप पंचायत का कहना है कि संदीप सिंह के मंत्री पद पर रहते हुए जांच प्रभावित हो सकती है. निष्पक्ष जांच के लिए संदीप सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए ताकि जांच प्रभावित न हो. सर्व खाप पंचायत ने संदीप सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त करने के साथ ही जांच में तेजी लानवे और जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की है.
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह के पास खेल विभाग का कार्यभार था. एक जूनियर महिला कोच ने संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. महिला का आरोप था कि संदीप सिंह ने उसका यौन उत्पीड़न किया है. महिला ने इस मामले में संदीप सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.
मामले ने तूल पकड़ा तब संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी. संदीप सिंह ने सीएम खट्टर से मुलाकात कर खेल मंत्रालय का कार्यभार उन्हें सौंप दिया था. हालांकि, हरियाणा सरकार ने संदीप सिंह को मंत्री पद से नहीं हटाया. संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक दिन पहले ही करीब एक दर्जन ट्रेड यूनियनों के लोग पंचकूला में सड़क पर उतर आए और सरकार पर अपने मंत्री को बचाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.