दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार रात की है जब एक परिवार शादी समारोह से लौट रहा था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि, राजीव कॉलोनी निवासी दाताराम अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. टिगांव पुल के पास सड़क खराब होने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और बाइक नाले में गिर गई. इस दुर्घटना में उनके दो बच्चों, साक्षी (8) और निखिल (4) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दाताराम, उनकी पत्नी रजनी और बेटी मीनाक्षी (6) को स्थानीय लोगों ने बचा लिया.
अंधेरे में घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आईं, लेकिन स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए परिवार को बाहर निकालने का प्रयास किया. हालांकि, जब तक साक्षी और निखिल को निकाला गया, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं.
जांच अधिकारी एएसआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बल्लभगढ़ बाईपास रोड पर स्थित टिगांव पुल के पास की सड़क निर्माणाधीन है. इसी कारण लोग एक संकरी पगडंडी से गुजरते हैं. दाताराम भी इसी रास्ते से बाइक निकालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन संतुलन खो बैठने के कारण पूरी फैमिली बाइक समेत नाले में गिर गई.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत करवाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.