scorecardresearch
 

सोनीपत में दिनदहाड़े बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, 1 लाख रुपये लूटकर हुए फरार

हरियाणा के सोनीपत में दिनदहाड़े एक दुकानदार को गोली मारकर बदमाशों ने 1 लाख रुपये कैश लूट लिए. सोनीपत में परचून के थोक विक्रेता को बाइक से आए हमलावरों ने गोली मार दी और उनके दुकान से एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए. दुकानदार के कर्मचारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली
बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली

हरियाणा के सोनीपत में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब मेरठ रोड पर बहालगढ़ में परचून के थोक विक्रेता को गोली मारकर बदमाश नकदी लूटकर फरार हो गए. बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. 

Advertisement

बदमाश भागते हुए दुकान से सीसीटीवी की डीवीआर भी उठा ले गए. दुकानदार के कर्मचारियों ने घटना की सूचना मालिक के घरवालों को दी. इसके बाद घायल को बहालगढ़-सोनीपत रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. कितनी नकदी लूटी गई इसका पता नहीं लग सका है.

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के बहालगढ़ निवासी राजेश मेरठ रोड पर परचून के थोक सामान की दुकान चलाते हैं. शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी दुकान पर कर्मचारी शांति के साथ मौजूद थे. 

इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन युवक दुकान में पहुंचे. उनमें से एक युवक ने सिर पर हेलमेट लगा रखा था. उन्होंने आते ही राजेश से नकदी लूटने की कोशिश की जिस पर राजेश ने विरोध करते हुए शोर मचा दिया. इस पर एक युवक ने उनके कंधे में गोली मार दी जिससे वो घायल होकर गिर गए. 

Advertisement

इसके बाद बदमाश नकदी लूटकर भागने लगे. इसी दौरान वो रुके और सीसीटीवी की डीवीआर भी लेकर भाग निकले. कर्मचारी ने लोगों को बुलाया और पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी. घायल दुकानदार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की बाइक सवार तीन युवक दुकान में घुसे और उन्होंने दुकान मालिक को गोली मारकर एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. अभी इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, बदमाश डीवीआर भी साथ ले गए हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement