scorecardresearch
 

साले से बदला लेने के लिए जीजा ने किया 6 साल के भतीजे का मर्डर, मुंह में पॉलिथीन ठूंस पलंग में छुपाया शव

फरीदाबाद में दो दिन से लापता 6 साल के बच्चे का शव बुआ के घर में डबल बेड के अंदर पड़ा मिला. शव सड़ी गली हालत में था और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह में पन्नी ठूंसी हुई थी. पुलिस ने बच्चे के आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया आपसी रंजिश के चलते यह हत्या हुई.

Advertisement
X
फूफा ने की मासूम भतीजे की हत्या
फूफा ने की मासूम भतीजे की हत्या

फरीदाबाद में दो दिन से लापता 6 साल के बच्चे का शव बुआ के घर में डबल बेड के अंदर पड़ा मिला. बच्चे के हाथ-पांव बंधे हुए थे और मुंह में पॉलिथीन ठूंसी हुई थी. शिवांश उर्फ छोटू पिछले दो दिनों से गायब था. मृतक बच्चे के परिजनों का आरोप है कि बच्चे के पिता से रंजिश के चलते मासूम की  हत्या की गई. यह घटना भगत सिंह कॉलोनी में मंगलवार की शाम हुई. 

Advertisement

बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके फूफा को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि फूफा की अपने साले से रंजिश थी. इसी का बदला लेने के लिए उसने साले के मासूम बेटे की हत्या की. पीड़ित पिता भानु का कहना है कि उनका बच्चा गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपनी बुआ के घर जाते देखा गया था. बहन और जीजा के घर में बच्चे का आना-जाना था इसलिए उन्हें अपनी बहन और बहनोई के ऊपर उन्हे कोई शक नहीं हुआ. 

बुआ के डबल बेड में पड़ा मिला 6 साल के मासूम का शव

भानु प्रताप ने बताया कि बच्चे को काफी तलाशने के बाद जब वह नहीं मिला तो उन्होंने इसकी शिकायत एनआईटी पुलिस थाने में की. पुलिस भी मौके पर आई पर कोई सुराग नहीं मिला. दो दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने मामला क्राइम ब्रांच को दिया. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने गहनता से हर घर में जांच की तो उनकी बहन के घर में डबल बेड के अंदर ही उनके बेटे का सड़ी गली अवस्था में शव मिला. जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह में पन्नी ठूंसी हुई थी. 

Advertisement

जीजा से साले से बदला लेने के लिए की मासूम बच्चे की हत्या

पीड़ित पिता का कहना है कि उन्हें अपने जीजा और बहन पर शक नहीं था. अगर ऐसा होता वो खुद ही अपने बच्चे को वहां ढूंढते. इसके अलावा भानु ने कहा कि अगर प्रशासन उन्हें इजाजत दे तो वो खुद ही जीजा को सजा देने चाहेंगे.

वहीं, बच्चों की दादी पूनम ने बताया कि कई साल पहले उनका दामाद बलराम उनकी बेटी बबीता को पीट रहा था. इसके बाद उनके बेटे भानू ने अपनी बहन को बचाते हुए बलराम को थप्पड़ मारे थे. तभी बलराम ने भानु को देख लेने और खून के आंसू रुलाने की धमकी दी थी. आरोपी बलराम ने बच्चे को ढूंढने का भी ड्रामा भी किया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस का का कहना है कि आरोपी बलराम को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. उसी की निशादेही पर बच्चे के शव को डबल बैड से बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement