scorecardresearch
 

स्कूल जाते समय छात्रा से छेड़छाड़, विरोध पर चढ़ा दी बाइक

राजधानी दिल्ली में छेड़छाड़ के विरोध में युवती की हत्या का मामला अभी थमा भी नहीं था कि पड़ोसी जिले रोहतक से मनचलों की हैवानियत की हदें पार करने की खबर आ गई. आरोप है कि तीन युवकों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक छात्रा पर बाइक चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राजधानी दिल्ली में छेड़छाड़ के विरोध में युवती की हत्या का मामला अभी थमा भी नहीं था कि पड़ोसी जिले रोहतक से मनचलों की हैवानियत की हदें पार करने की खबर आ गई. आरोप है कि तीन युवकों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक छात्रा पर बाइक चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

Advertisement

बाइक की चपेट में आने से छात्रा इतनी ज्यादा घायल हुई कि दो दिन तक आईसीयू में उसका इलाज चलता रहा. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि जब वह घर से स्कूल जा रही थी तभी आरोपियों ने उसका पीछा करना शुरू किया. उसने बाइक सवार युवकों की हरकत का विरोध किया तो उन्होंने उसको टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी.

पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले भी स्कूल से घर के रास्ते में आते-जाते उससे छेड़छाड़ करते थे. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

डर के मारे कुछ नहीं बतातीं लड़कियां
स्कूल में पढ़ने वाली ज्यादातर लड़कियों ने ऐसी घटनाएं होने की पुष्टि की है. लड़कियों का कहना है कि वे इस डर से घर में घटना का जिक्र नहीं करतीं कि कहीं उनका स्कूल जाना बंद न हो जाए. स्कूल के रास्ते में कहीं भी पुलिस नहीं होती, इसलिए ये मनचले रोजाना लड़कियों को तंग करते हैं.

Advertisement

पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी
मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने तेजी दिखाई और आरोपियों को धर दबोचा. हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. वहीं, रोहतक की डीएसपी ऊषा खत्री ने कहा, 'हमारे पास महिला पीसीआर है जो स्कूलों पर नजर रखती है. छेड़छाड़ से संबंधित कोई शिकायत उनके संज्ञान में नहीं है. अगर इस मामले में कोई पुलिसकर्मी दोषी है तो उस पर कार्रवाई होगी.'

Advertisement
Advertisement