राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक अस्पताल से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपनी ही नवजात बच्ची को बेसहारा छोड़ दिया और भाग निकली. पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक महिला ने कथित तौर पर अपनी नवजात बेटी को अस्पताल की लेबोरेटरी में छोड़ा और चली गई.
उन्होंने बताया कि अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. देवेन्द्र यादव की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. यादव ने अपनी शिकायत में कहा कि वह मंगलवार शाम अस्पताल में ड्यूटी पर थे, जब उन्होंने लैब एरिया में एक बच्ची को देखा. डॉक्टर के मुताबिक बच्ची एक नवजात है जो सिर्फ एक से तीन दिन की उम्र की है और उसे उसकी मां ने छोड़ दिया था.
हालांकि, लड़की को कोई चोट नहीं आई और उसकी हालत ठीक है. फिर उन्होंने बताया कि बेहतर देखभाल के लिए उसे अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद बुधवार को सेक्टर 10 ए पुलिस स्टेशन में अज्ञात महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और आरोपी को खोजने के प्रयास जारी हैं.
बता दें कि यूं तो मां बाप भगवान का रूप कहे जाते हैं लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें माता पिता को ही अपने मासूम बच्चे से हैवानियत करते दया नहीं आई.
हाल ही में उत्तर प्रदेश के बिजनौर से मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया था.यहां पति से विवाद के चलते एक महिला ने अपने दो माह के बच्चे को तालाब में फेंक दिया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई. वहीं महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने बच्चा छीनकर भाग गया है. लेकिन सीसीटीवी कैमरे की वजह से पूरी घटना का खुलासा हो गया और पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया.