scorecardresearch
 

क्रिकेट बुकी सचिन गोदा की हत्या... हमले में घायल मां का बड़ा खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई ने मांगी थी रंगदारी

पत्नी, दो बच्चों और मां के साथ शादी में जाने के लिए निकले क्रिकेट बुकी सचिन की गुरुवार देर रात हत्या कर दी गई थी. सफेद कार से आए हत्यारों ने सचिन पर ताबड़तोड़ गोलियां दागी थीं. इस हमले के दौरान सचिन की मां दर्शना ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की थी. इससे गुस्साए हमलावरों ने दर्शना के भी पैर में गोली मार दी थी. दर्शना ने बताया कि सचिन को फोन पर धमकियां मिल रही थीं और उससे रंगदारी मांगी जा रही थी.  

Advertisement
X
गोलीबारी में घायल सचिन गोदा की मां दर्शना का गुरुग्राम में चल रहा है इलाज.
गोलीबारी में घायल सचिन गोदा की मां दर्शना का गुरुग्राम में चल रहा है इलाज.

सफेद गाड़ी में आए दो हथियार बंद बदमाशों ने गुरुवार रात करीब 11 बजे सचिन गोदा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस वारदात में सचिन की मौत हो गई थी. वहीं, बदमाशों को रोकने की कोशिश कर रही उसकी मां दर्शना भी गोलीबारी में घायल हो गई थीं. अब उन्होंने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. 

Advertisement

दर्शना ने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई का हाथ है. उसने सचिन से रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. करीब 6 से 8 महीने पहले फोन करके रंगदारी की मांग की गई थी और धमकियां दी गई थीं. 

यह भी पढ़ें- Gurugram: जज को दो अंगुली से किया सैल्यूट, पूछने पर ACP ने कहा- शर्ट टाइट थी, कोर्ट ने लिया एक्शन

दर्शना ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 8 बजे सचिन अपनी बीवी, दो बच्चों और मेरे साथ पंजाब के संगरूर में एक शादी में शामिल होने के लिए घर निकला था. हम लाखनमाजरा रोहतक जींद के होटल में खाना खाने के लिए रुके. तभी घात लगाए 2 हथियारबंद बदमाशों ने सचिन पर ताबड़तोड़ फायरिंग दी. 

Advertisement

हमलावरों ने सचिन की मां को भी मारी गोली 

वारदात को अंजाम देने के दौरान मृतक की मां दर्शना ने हमलावर बदमाशों को रोकने का भरपूर प्रयास भी किया. इससे गुस्साए शूटर्स ने दर्शना पर भी फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में उनकी जांघ में एक गोली है. इस हमले में घायल होने के बाद दर्शना को पहले रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया. 

गुरुग्राम के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज 

इसके बाद गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए रिफर कर दिया गया था. इस बीच वारदात को अंजाम देने के बाद सफेद कार से आए हत्यारे मौके से फरार हो गए थे. वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मचा है. बताते चलें कि गुरुग्राम हरियाणा में इनेलो नेता नफे सिंह राठी हत्याकांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement