हरियाणा के रोहतक जिले की जेल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक महिला ने जेल के अंदर अपनी ही 3 दिन की बच्ची की निर्मम हत्या कर दी.
महिला ने नवजात बेटी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या की सूचना पाकर जेल पहुंची पुलिस ने बेटी के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. आरोपी महिला ज्योति को 9 जनवरी को अपनी एक साल की एक और बेटी खुशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था और बाद में जेल भेज दिया था उस समय वह आठ माह की गर्भवती थी.
जिसे बाद में रोहतक जेल से पीजीआई रोहतक में बच्चे के जन्म के लिए भर्ती करवाया गया था. बच्ची की जन्म के बाद महिला को फिर से जेल भेज दिया गया था जहां ज्योति ने रात के अंधेरे में इस काली करतूत को अंजाम दिया, जिसकी जानकारी महिला कैदियों ने जेल के अधिकारियों को दी. आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस उसे प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार करेगी.