अंबाला कैंट सिविल अस्पताल से सोमवार को हत्या का एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. मगर, पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रही है कि कैसे आरोपी ने हथकड़ी खोली और अस्पताल से भागने में सफल हुआ.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी राजबीर उत्तर प्रदेश के मुस्तफाबाद का निवासी है. वह जगाधरी जिला जेल में हत्या के आरोप में बंद था. रविवार रात को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे उपचार के लिए अंबाला सिविल अस्पताल लाया गया था. पुलिस सुरक्षा के बीच उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सोमवार सुबह वह अपने बिस्तर से गायब पाया गया.
ये भी पढ़ें- Haryana Crime: फरीदाबाद में जिम संचालक की पीट-पीटकर हत्या, बचाने आए भतीजों पर भी जानलेवा हमला
सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर सामने आया कि राजबीर ने मौका मिलते ही अपने हाथ की हथकड़ी खोली और एक चादर ओढ़कर चुपचाप अस्पताल से बाहर निकल गया. इस दौरान अस्पताल वार्ड के बाहर तैनात होम गार्ड जवान भी नजर नहीं आया, जिससे सुरक्षा में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है. जैसे ही आरोपी के फरार होने की खबर मिली, अंबाला और यमुनानगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और अस्पताल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी.
कुरुक्षेत्र में पकड़ा गया आरोपी
राजबीर की तलाश के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वह कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा इलाके में है और किसी वाहन से लिफ्ट लेने की कोशिश कर रहा है. अंबाला सदर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर अजयब सिंह के अनुसार, पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. खासकर यह पता लगाया जा रहा है कि कैसे आरोपी ने हथकड़ी खोली और अस्पताल से भागने में सफल हुआ. इसके अलावा अस्पताल में तैनात होम गार्ड की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.