रोहतक में सीसर गांव में एक थानेदार ने अपनी सर्विस पिस्तौल से अपनी बेटी को गोली मार दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. दोनों की ही मौत हो गई.
इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. थानेदार की जेब से सुसाइड नोट मिला है.
घटना रोहतक के सिंसर गांव की है. शनिवार को उस समय सनसनी फ़ैल गई, जब थानेदार बलजीत सिंह के घर से एक के बाद एक गोली चलने की आवाजें आईं. लोग उनके घर की और भागे. घर के आंगन में बलजीत की लाश पड़ी थी. उनकी बेटी सविता गोली लगने से घायल पड़ी थी. लोग उसे तुरंत पीजीआई ले गये, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस को बलजीत के पास से सुसाइड नोट मिला, जिसमें सविता के ससुरालवालों पर इल्जाम लगाये गये हैं. कुछ अन्य लोगों को इस सब के लिए जिमेदार बताया गया है. मृतक बलजीत के फिंगर प्रिंट लिए जा चुके हैं. वह झज्जर में कार्यरत था.
रोहतक के एसपी राजेश दुग्गल ने कहा, 'मौके का मुआयना किया जा रहा है. एफएसएल की टीम आई है. सुसाइड नोट मिला है. लड़की जिसकी मौत हो गई है, उसके ससुरालवालों पर आरोप लगाये गये हैं, उसकी जांच की जा रही है.'